Himachal Pradesh Weather Update: हिमाचल प्रदेश में मंगलवार यानी आज रात से मौसम एक बार फिर करवट लेगा. हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश और बर्फबारी की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला में 11 जनवरी से 13 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई है. प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना के बीच पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ भी बढ़ने लगी है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश के पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं.


ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल ने कहा कि 12 जनवरी को चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला, लाहौल स्पीति और किन्नौर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. इन जिलों के कुछ इलाकों में भारी बर्फबारी भी हो सकती है. बारिश बर्फबारी की संभावना के बीच सरकार प्रशासन ने पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है. लोगों से नियमों के पालन के साथ ऊंचाई वाले इलाकों में न जाने की अपील की गई है. 11 जनवरी को मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में बिजली गरजने का भी अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें, तो 14 जनवरी से हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा.


सोमवार को इन इलाकों में हुई बर्फबारी
सोमवार के दिन हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति और अटल टनल में बर्फबारी हुई. बर्फबारी की वजह से शाम के वक्त आवाजाही भी प्रभावित रही. स्थानीय प्रशासन ने एहतियात के तौर पर गाड़ियों को सोलंगनाला के आगे नहीं जाने दिया. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के धौलाधार पर्वत पर भी बर्फबारी हुई. 11 जनवरी से 13 जनवरी के बीच हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना के चलते पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी देखने के लिए मिलेगी. हिमाचल प्रदेश आने वाले पर्यटक अमूमन बर्फबारी देखने के लिए ही पहाड़ी राज्य का रुख करते हैं. बर्फबारी की संभावना प्रदेश में पर्यटकों की आवाजाही को बढ़ा देती है, लेकिन इस बीच यह भी बेहद जरूरी है कि स्थानीय प्रशासन की ओर से दी जा रही हिदायतों का सख्ती से पालन किया जाए.


HP Politics: जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर बोला हमला, कहा- 'केवल CPS बनाने के लिए लिया जा रहा कर्ज'