Himachal Pradesh Weather Update: भारी बारिश से हिमाचल में जनजीवन अस्त-व्यस्त, आज रक्षा मंत्री से बात करेंगे सीएम सुक्खू
हिमाचल में हो रही बारिश तबाही मचा रही है. सोमवार को हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर बात करेंगे. इससे पहले रविवार को उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री से भी बात की थी.
Himachal Monsoon Loss: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते हुए नुकसान की स्थिति का आकलन करने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu)ने एक कमेटी गठित की है. इस कमेटी में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी को शामिल किया गया है. यह कमेटी सरकार को नुकसान की रिपोर्ट सौंपेगी. मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सभी विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावितों की मदद उपलब्ध करवाने और भारी बारिश के चलते हुए नुक़सान का जायज़ा लेने के निर्देश दिए हैं.
आज रक्षा मंत्री से बात करेंगे CM सुक्खू
मानसून की बारिश में हुए नुकसान को लेकर रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से स्थिति के बारे में जानकारी ली. साथ ही उन्होंने हर संभव मदद देने की बात कही. सोमवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) से भी बात करेंगे और प्रदेश में पैदा हुई स्थिति से अवगत करवाएंगे. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इन दिनों तीन दिवसीय मलेशिया दौरे पर हैं.
आपात स्थिति में मदद के लिए टोल फ्री नंबर
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि संबंधित जिला प्रशासन प्रभावितों की हर संभव सहायता करने का प्रयास कर रहे हैं. राज्य सरकार लगातार प्रदेश के हालात पर नज़र बनाए हुए है और वह स्वयं भी फ़ोन के माध्यम से सभी रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिंटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि फंसे हुए पर्यटकों और प्रभावित स्थानीय निवासियों की मदद की जा रही है. उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में सहायता प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नंबर 1100, 1070 और 1077 पर संपर्क किया जा सकता है.
किस विभाग को कितना नुकसान?
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश जमकर तबाही मचा रही है. रेड अलर्ट के बीच प्रदेशभर में जमकर बारिश हुई. मॉनसून में हुई बारिश से अब तक हिमाचल प्रदेश सरकार को 365.35 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. इनमें जल शक्ति विभाग को 127.20 करोड़ रुपए, लोक निर्माण विभाग को 204.04 करोड़ रुपए, बिजली विभाग को 0.92 करोड़ रुपए, बागवानी विभाग को 26.22 करोड़ रुपए और शहरी विकास विभाग को 0.38 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. प्रदेश में हो रही बारिश की घटनाओं के चलते अब तक 54 लोगों की जान जा चुकी है. बीते 24 घंटे में हुई बारिश की वजह से चार लोग लापता भी हुए हैं. इनमें एक सड़क दुर्घटना, डूबने से दो और अचानक आई बाढ़ से एक शख्स लापता है. प्रदेश भर में हुई अलग-अलग घटनाओं में 92 लोग घायल हुए हैं. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 46 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए और 108 को आंशिक तौर पर नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा सात दुकान और 99 पशु घर भी नुकसान की चपेट में आ गए.