Himachal Weather: हिमाचल में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी, जानें- अपने जिले के मौसम का हाल
Himachal Weather News: IMD ने गुरुवार को हिमाचल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इस दौरान भूस्खलन के साथ नदी-नालों में जलस्तर बढ़ सकता है. प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है.
![Himachal Weather: हिमाचल में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी, जानें- अपने जिले के मौसम का हाल Himachal Pradesh Weather Update Heavy rain warning IMD issued orange alert Shimla Kullu Solan Sirmour Himachal Weather: हिमाचल में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी, जानें- अपने जिले के मौसम का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/01/187a4b7803a003ae5e796c1cfca5c22c1722481006348489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh Weather News: हिमाचल प्रदेश के क्षेत्रीय मौसम विभाग ने गुरुवार (1 अगस्त) को किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर राज्य के सभी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. विभाग ने शुक्रवार से राज्य के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के लिए बुधवार को येलो अलर्ट भी जारी किया. राज्य में भारी बारिश का दौर छह अगस्त तक जारी रहने का अनुमान है.
वहीं आज शिमला के रामपुर क्षेत्र के झाकड़ी में समेज खड्ड में हाइड्रो प्रोजेक्ट के नजदीक बादल फट गया है, जिससे 19 लोग लापता बताए जा रहे हैं. राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया कि हाल ही में हुई बारिश के कारण 48 सड़कें बंद हो गई हैं और बिजली सेवाएं प्रभावित हुई हैं. मौसम विभाग ने कुल्लू, सोलन, सिरमौर, शिमला और किन्नौर जिलों के संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन और अचानक बाढ़ आने की संभावना जताई है.
विभाग ने साथ ही तेज हवाओं और निचले इलाकों में जलभराव के कारण बागानों और खड़ी फसलों और कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचने की भी चेतावनी दी है. कुल्लू जिले के बंजार सब-डिवीजन के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी शैक्षणिक संस्थान मैजिस्ट्रेट के आदेश के बाद आज एक अगस्त को बंद रहेंगे. वहीं मंडी जिले में भी भारी बारीश के अलर्ट के बाद आज स्कूल को बंद करने का आदेश जारी किया गया.
प्रशासन ने लोगों से की ये अपील
इस दौरान भूस्खलन के साथ नदी-नालों में जलस्तर भी बढ़ सकता है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. इस बीच हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में दिन भर रुक-रुककर बारिश होती रही. वहीं हिमाचल प्रदेश में 27 जून से लेकर अब तक 124 लोगों की जान जा चुकी है. इनमें सबसे ज्यादा जिला कांगड़ा में 23 लोगों की जान गई है. मानव जीवन का यह नुकसान बारिश के दौरान हुई प्राकृतिक घटनाओं में हुआ है.
हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में नौ, चंबा में आठ, हमीरपुर में पांच, कुल्लू में 10, किन्नौर में पांच, लाहौल स्पीति में एक, मंडी और शिमला में 14-14 सिरमौर में 11, सोलन में 15 और ऊना में नौ लोगों की जान गई है. इनमें 62 मौतें सड़क दुर्घटनाओं में हुई हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)