(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Himachal Pradesh Weather Update: धौलाधार में भारी बर्फबारी! कांगड़ा घाटी में शीतलहर से जन जीवन अस्त व्यस्त
HP: 18,000 फीट ऊंचे थमसार दर्रा जो कि बड़ा भंगाल का प्रवेश द्वार है वहां भी कल शाम तक 60 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई. इस बीच बारिश और ओलावृष्टि के बाद बीड़-बिलिंग में पैराग्लाइडिंग दी गईं हैं.
Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. ऐसे में लगातार हो रही बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त है. धौलाधार रेंज और छोटा भंगाल और बड़ा भंगाल घाटियों के ऊपरी इलाकों में पिछले 24 घंटों में भारी बर्फबारी हुई है. जबकि निचले इलाकों में भारी बारिश हुई है. इसके साथ ही पूरा कांगड़ा क्षेत्र शीतलहर की चपेट में आ गया है.
दरअसल, कांगड़ा घाटी में बर्फबारी और बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. स्थानीय लोगों को बिजली आपूर्ति और मोबाइल सेवाएं बाधित रहने से दिक्कतें आ रही हैं. वहीं कोठी कोहर और बड़ा ग्राम में बर्फबारी के कारण छोटा भंगाल की ओर जाने वाले वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार 18,000 फुट ऊंचे थमसार दर्रा जो कि बड़ा भंगाल का प्रवेश द्वार है वहां भी कल शाम तक 60 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई.
बारिश की वजह से रोकी गई पैराग्लाइडिंग
इस बीच बारिश और ओलावृष्टि के बाद बीड़-बिलिंग में पैराग्लाइडिंग जैसी गतिविधियां रोक दी गईं हैं. वहीं सरकार के एक प्रवक्ता ने जानकारी दी कि मौसम विभाग ने कल से आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है. ऐसे में 5 से 9 अप्रैल तक होने वाली प्री-इंटरनेशनल पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप चैंपियनशिप का उद्घाटन कार्यक्रम के अनुसार होगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने टूर्नामेंट के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं. इस बीच जिला प्रशासन ने पर्यटकों से अनुरोध किया है कि वे सड़क पर फिसलन होने की वजह से बिलिंग की यात्रा न करें. हालांकि, इसे कल तक साफ कर दिया जाएगा और इसके बाद पर्यटक पैराग्लाइडिंग के लिए बिलिंग की यात्रा कर सकते हैं.