(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Himachal Heavy Rain: भारी बारिश की वजह से HRTC के 1007 रूट सस्पेंड, अलग-अलग स्थानों पर फंसी 452 बसें
हिमाचल में भारी बारिश की वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है. हिमाचल पथ परिवहन निगम ने भी भारी बारिश के मद्देनजर 1007 रूट सस्पेंड कर दिए हैं. इसके अलावा एचआरटीसी की 452 अलग-अलग जगहों पर फंसी हुई हैं.
HRTC News: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से हर ओर तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे से भी ज्यादा वक्त से हो रही बारिश ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. नदी-नालों का जल स्तर बढ़ने की वजह से आसपास रहने वाले लोगों की जान को खतरा है. हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ स्थानीय प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. इस बीच हिमाचल पथ परिवहन निगम ने भी भारी बारिश के मद्देनजर 1007 रूट सस्पेंड कर दिए हैं. इसके अलावा 452 अलग-अलग जगहों पर एचआरटीसी की बसें फंसी हुई है. हालांकि, एक राहत की बात यह है कि भारी बारिश के बावजूद एचआरटीसी बस की यात्रा के दौरान कोई दुर्घटना सामने नहीं आई है.
कहां कितने रूट प्रभावित?
हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर (Rohan Chand Thakur) ने जानकारी देते हुए बताया कि परवाणू में 22, सोलन में 65, नाहन में 10, तारादेवी डिपो में एक, नेरवा में 41, लोकल 49, ग्रामीण इलाकों की 15, रामपुर में 64, करसोग में 15, रामपुर में 64, रोहडू में 45, रिकांगपिओ में 10, हमीरपुर में 34, बिलासपुर में 21, ऊना में 42, देहरा में तीन, नालागढ़ में 46, मंडी में 34, कुल्लू में 334, सुंदरनगर में 15, सरकाघाट में 17, केलांग में 58, धर्मपुर में 14, धर्मशाला में चार, नगरोटा बगवां में नौ, पालमपुर में दो, बैजनाथ में पांच, चंबा में 26 और जोगिंदर नगर में 6 रूटों को सस्पेंड किया गया है.
यह रूट हुए हैं प्रभावित
भारी बारिश की वजह से रामपुर-रिकांगपिओ मार्ग बंद है. इस रूट पर लैंडस्लाइड की वजह से एचआरटीसी ने बस सेवा बंद की है. शिमला और धर्मशाला शहर में बसों का संचालन किया जा रहा है, लेकिन कुछ स्थानों पर लैंडस्लाइड के चलते बस सेवा प्रभावित हुई है. नाहन जाने वाले मुख्य रास्ते खुले हैं, लेकिन हरिपुरधार और शिलाई में लैंडस्लाइड की वजह से रास्ते बंद पड़े हैं. इसके अलावा चंबा में सभी बस सेवा प्रभावित हुई हैं. कुल्लू में भारी बारिश की वजह से सभी सड़कें मुख्य बंद पड़ी हुई हैं. धर्मशाला में लोकल रूट की सभी बसें चल रही हैं. इसके अलावा सुंदरनगर-करसोग मार्ग भी बंद है. हमीरपुर जिला में मुख्य सड़कें खुली हैं, लेकिन लिंक रोड पर लैंडसाइड की वजह से बस सेवा प्रभावित हुई हैं.
https://twitter.com/DobhalAnkush/status/1678310179782160384?t=pFvyo71xuEd51luJKgETbQ&s=19
एचआरटीसी को भारी नुकसान
भारी बारिश की वजह से सुंदरनगर में तेज जल बहाव के बीच सहारनपुर-अंबाला रोड पर एचआरटीसी की बस फंस गई थी. इसमें सभी यात्री सुरक्षित हैं. इससे पहले रविवार को पांवटा साहिब-देहरादून रोड पर नाहन यूनिट की बस तेज पानी के बहाव में फंस गई. इसके सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. भारी बारिश की वजह से हिमाचल पथ परिवहन निगम के तारा देवी डिपो में रिटेनिंग वॉल गिरी है. इसके अलावा धर्मशाला के चार्जिंग स्टेशन को भी नुकसान हुआ है. लैंडस्लाइड की वजह से ठियोग में बना एचआरटीसी का डीजल पंप को नुकसान हुआ. हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि सोशल मीडिया पर धर्मपुर की एक वीडियो वायरल हो रही है. धर्मपुर बस स्टैंड पूरी तरह सुरक्षित है. वायरल हो रहा है वीडियो साल 2015 का है.