Himachal Pradesh Rainfall Update: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश से इस बार मानसून कुछ देरी से ही रवाना होगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 25 सितंबर से 27 सितंबर तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश को लेकर बारिश का येलो अलर्ट जारी किया हुआ है. इस दौरान राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है. 


मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने उत्तराखंड राज्य के साथ लगते सिरमौर जिला के कई इलाकों में ज्यादा बारिश होने की भी संभावना जाहिर की है. इस दौरान लोगों से अनावश्यक यात्रा न करने के लिए भी कहा गया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के कई हिस्सों में गर्जन के साथ तूफान को लेकर भी अलर्ट जारी किया हुआ है. 


हिमाचल में अभी कुछ देरी से लौटेगा मानसून
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान और गुजरात के कच्छ से मानसून की रवानगी हो चुकी है. यहीं से मानसून के रवाना होने की शुरुआत होती है. पहले पंजाब और फिर हिमाचल प्रदेश से मानसून वापस लौटता है. 


हिमाचल प्रदेश में 25 सितंबर से तीन दिन तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश से मानसून कुछ देरी से अलविदा कहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया हुआ है. 25 सितंबर से लेकर 27 सितंबर तक राज्य के कई हिस्सों में गर्जन के साथ तूफान चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है.


बारिश के बाद तापमान में आएगी गिरावट
हिमाचल प्रदेश में बीते तीन-चार दिनों से लगातार धूप खिली हुई है. लगातार धूप से राज्य के अलग-अलग जिलों में तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हालांकि 25 सितंबर के बाद बारिश होने से तापमान में गिरावट आएगी. सोमवार को भी राज्य के ज्यादातर हिस्सों में तापमान में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई. 


जिला बिलासपुर में सबसे ज्यादा 37.3 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. इसी तरह केलांग में भी 25.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. कल्पा में भी अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री तक पहुंच गया.


यह भी पढ़ें: सितंबर में भी गर्मी से तप रहे पहाड़, कांगड़ा में सोमवार को आज तक का सबसे गरम दिन