Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मई महीने में भी लगातार दिसंबर जैसी ठंड का एहसास जारी है. अब तक मई महीने में भगवान सूर्य के दर्शन नाम बराबर के हुए हैं. ऐसे में लोग धूप देखने के लिए भी तरसते हुए नजर आ रहे हैं. बेमौसम हो रही बर्फबारी बारिश और ओलावृष्टि से किसान-बागवानों को भी खासा नुकसान झेलना पड़ रहा है.
इन जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने सोलन, सिरमौर, बैजनाथ, शिमला, बड़ा बंगाल, मंडी, ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर में बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा सिरमौर, सोलन और बिलासपुर में ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की गई है. शिमला में भी बारिश का दौर जारी है. शिमला में सुबह से ही लगातार बारिश होने के साथ तेज हवाएं चल रही हैं. इससे न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मई महीने में भी हिमाचल में मौसम लगातार अपना रंग बदल रहा है. प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में झमाझम बारिश और ओलावृष्टि हुई.
आम जन जीवन भी हो रहा प्रभावित
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सोमवार से शुक्रवार तक मौसम साफ रहने का अनुमान है. इन पांच दिनों में गिर रहा तापमान भी एक बार फिर चढ़ेगा और लोगों को कुछ हद तक राहत मिल सकेगी. इस सीजन में मौसम साइकिल बुरी तरह बिगड़ता हुआ नजर आया. जनवरी-फरवरी में नाम मात्र की बर्फबारी हुई और फरवरी में कई दिन तक धूप खिली रही. अब जब धूप का वक्त है, तो मई महीने में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. इससे किसान-बागवानों के साथ आम जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो रहा है. शनिवार रात भी किन्नौर, लाहौल स्पीति और चंबा के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.