Himachal Weather: हिमाचल में बर्फबारी और बारिश का येलो अलर्ट जारी, 12 सड़कों और 3 नेशनल हाईवे पर आवागमन बाधित
बर्फबारी-बारिश की वजह से पांगी, धर्मशाला और कांगड़ा में सड़कें बंद हैं. इसके अलावा कुल्लू में एक और निरमंड में 2 सड़कें बंद हैं. बर्फबारी की वजह से रोहतांग टॉप NH-5 और झाकड़ी पास NH- 305 भी बंद है.
Himachal Weather Update: मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी येलो अलर्ट (yellow alert) के बीच सोमवार को दिनभर बर्फबारी और बारिश का दौर जारी रहा. हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई. इसके अलावा मध्यम व निचली ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बादल बरसे. अप्रैल महीने में भी हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में फरवरी की ठंड का एहसास हो रहा है. बेमौसम हुई बर्फबारी बारिश की वजह से आम जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हुआ है. हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी की वजह से प्रदेश की 12 सड़कें बंद पड़ी हुई हैं. इसके अलावा तीन नेशनल हाईवे भी बंद हैं.
यह सड़कें अब भी पड़ी हैं बंद
बर्फबारी-बारिश की वजह से पांगी, धर्मशाला और कांगड़ा में सड़कें बंद हैं. इसके अलावा कुल्लू में एक और निरमंड में दो सड़कें बंद हैं. बर्फबारी की वजह से रोहतांग टॉप एनएच-5 और झाकड़ी पास एनएच- 305 भी बंद है. इसके अलावा जिला लाहौल स्पीति में कुल 5 सड़कें बंद पड़ी हुई हैं. जिला शिमला के डोडरा क्वार इलाके में भी सड़क बंद हैं. बर्फबारी की वजह से कुल्लू में एक, मनाली में दो और थलौट में एक स्थान पर बिजली सेवा भी बाधित हुई है. इसके अलावा भरमौर में एक और जिला लाहौल स्पीति दो जगह जल आपूर्ति प्रभावित हुई है.
6 अप्रैल तक मौसम खराब रहने का अनुमान
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से तापमान में 0.6 डिग्री से लेकर 2.2 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में शिमला, सुंदरनगर, भुंतर, कल्पा, धर्मशाला, ऊना, नाहन, केलांग, पालमपुर, सोलन, मंडी, कांगड़ा, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा और डलहौजी में बारिश हुई. इसके अलावा जिला लाहौल स्पीति, चंबा और किन्नौर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी तापमान में गिरावट ला दी है. मौसम विज्ञान केंद्र ने 4 अप्रैल यानी आज भी बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश भर में मौसम 6 अप्रैल तक खराब रहने का अनुमान है.