Himachal Weather Update: हिमाचल में दशहरे पर भी परेशान करेगी बारिश, इन इलाकों में मौसम खराब रहने का अनुमान
Himachal Pradesh Weather News: मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक बुई लाल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में मंगलवार के बाद चार दिन तक मौसम साफ रहेगा और 29 अक्टूबर को दोबारा खराब रहने का अनुमान है.
Himachal Pradesh Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में सोमवार के बाद मंगलवार को भी मौसम खराब बने रहने का अनुमान है. चंबा (Chamba), शिमला (Shimla), कांगड़ा (Kangra), लाहौल स्पीति और किन्नौर में दशहरे के दिन भी मौसम खराब बना रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (IMD Shimla) के मुताबिक, प्रदेश की ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है, जबकि कई अन्य इलाकों में बारिश की संभावना जाहिर की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें, तो चार दिन तक मौसम साफ रहने के बाद 29 अक्टूबर से एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल जाएगा.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक बुई लाल ने बताया कि बारिश के चलते तापमान में हल्की की गिरावट आई है. हालांकि यह तापमान सामान्य के आसपास ही रिकॉर्ड किया जा रहा है. आने वाले दिनों में भी तापमान में कोई ज्यादा गिरावट की संभावना नहीं है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में मंगलवार के बाद चार दिन तक मौसम साफ रहेगा और 29 अक्टूबर को दोबारा मौसम खराब रहने का अनुमान है.
शिमला के ऊंचाई वाले इलाकों में ओलावृष्टि
सोमवार दोपहर शिमला के ऊंचाई वाले इलाकों में ओलावृष्टि के बाद तापमान में गिरावट आई है. शिमला के ठियोग और नारकंडा के आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि दर्ज की गई है. इसके अलावा शिमला शहर में भी सुबह से ही रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है. हालांकि अभी शिमला में सामान्य तापमान में ज्यादा गिरावट दर्ज नहीं हुई है और मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक आने वाले दिनों में भी तापमान में ज्यादा गिरावट की संभावना नहीं है.
मानसून सीजन के दौरान अब तक 27.5 मिमी बारिश
हिमाचल प्रदेश में मौजूदा मानसून सीजन के दौरान अब तक 27.5 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य बारिश 22.3 मिमी से 24 प्रतिशत अधिक है. राज्य में पिछले 24 घंटों में मौसम शुष्क रहा और न्यूनतम-अधिकतम तापमान में कोई उल्लेखनीय बदलाव नहीं हुआ. शून्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान के साथ केलोंग रात में राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जबकि 32 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ ऊना दिन में सबसे गर्म स्थान था.
ये भी पढ़ें- Dussehra 2023: शिमला में सालों से मुस्लिम कारीगर तैयार करते हैं रावण का पुतला, दे रहे भाईचारे का संदेश