Himachal Pradesh: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में पर्यटन सीजन की शुरुआत हो चुकी है. बड़ी संख्या में पर्यटक हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहे हैं. इस बीच हिमाचल घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. प्रदेश में 22 दिसंबर और 23 दिसंबर को मौसम खराब रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते लाहौल स्पीति, चंबा और शिमला के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है.
जिला शिमला के नारकंडा और खड़ापत्थर में भी बर्फबारी हो सकती है. मौसम विज्ञाfor न केंद्र ने शिमला शहर में बारिश की संभावना जाहिर की है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी. हालांकि, यह पश्चिमी विक्षोभ कम इंटेंसिटी वाला है. उन्होंने बताया कि इस बार व्हाइट क्रिसमस की संभावना नहीं है. मौसम सिर्फ 22-23 दिसंबर को खराब रहेगा. 25 दिसंबर को प्रदेश में मौसम साफ बने रहने का अनुमान है.
तापमान में भी आएगी गिरावट
हिमाचल प्रदेश में बीते कई दिनों से लगातार धूप खिली हुई है. इसके चलते ज्यादातर इलाकों में तापमान सामान्य बना हुआ है. आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. फिलहाल सबसे कम तापमान कुकुमसेरी में दर्ज किया गया है. यहां न्यूनतम तापमान -8.6 डिग्री तक लुढ़क चुका है.
हिमाचल में ठंड का प्रकोप भी जारी
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का प्रकोप भी जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने रविवार को ही अनुमान जताया था कि 21 दिसंबर तक राज्य में शुष्क मौसम रहेगा. वहीं 22 और 23 दिसंबर को मध्य स्तर की पहाड़ियों में अलग-अलग स्थानों पर बारिश और ऊंची पहाड़ियों पर बारिश या बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया था.
ये भी पढ़ें- Himachal: स्पीति में शुरू होने जा रहा लाइफ सेविंग बैंक, गर्भवती महिलाओं का सहारा बनेगा स्थानीय प्रशासन