Himachal Pradesh Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी (Snowfall) जारी है. एक तरफ जहां पर्यटक बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ इसकी वजह से लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गईं हैं. हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति (Lahaul Spiti) में ज्यादा बर्फबारी हुई है. इसकी वजह से सड़कों पर बर्फ की मोटी परत जम गई है. बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है. हिमाचल के मियार घाटी से बर्फ हटाने का एक वीडियो सामने आया है. बर्फबारी की वजह से तापमान में भी गिरावट आई है. राज्य के ज्यादातर जिलों में आज बादल छाए रहेंगे.
मौसम विभाग के मुताबिक स्पीति घाटी में रविवार को न्यूनतम तापमान -8 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 6 डिग्री सेल्सियस रहेगा. स्पीति में रविवार और सोमवार को हल्की बर्फबारी होगी. हिमाचल में बर्फबारी की वजह से कई सड़कें बाधित हुई हैं. राज्य में बिजली सप्लाई पर भी इसका असर पड़ा है. लाहौल-स्पीति जिले में प्रशासन द्वारा सड़कों पर चलने में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. 5 और 6 फरवरी को हिमाचल में हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना है.
कहां कितना रहेगा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक बिलासपुर में आज न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा और आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. चांबा में आज न्यूनतम तापमान 5 जबकि अधिकतम 22 रहेगा और आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. हमीरपुर में आज न्यूनतम तापमान 6 जबकि अधिकतम 23 रहेगा और आसमान में बादल छाए रहेंगे. धर्मशाला में आज न्यूनतम तापमान 9 जबकि अधिकतम 22 रहेगा और आसमान में बादल छाए रहेंगे. कांगड़ा में आज न्यूनतम तापमान 7 जबकि अधिकतम 24 रहेगा और आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
शिमला और मनाली का मौसम
मनाली में आज न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 14 डिग्री रहेगा और आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. मनाली में कल यानी सोमवार को बारिश और बर्फबारी की संभावना है. शिमला में आज न्यूनतम तापमान 8 जबकि अधिकतम 19 रहेगा और आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. वहीं जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में भी बर्फबारी हो रही है.
Himachal सरकार ने दिए अडानी सीमेंट प्लांटों की लीज रद्द करने के संकेत, जानिए क्या है पूरा मामला?