Himachal Monsoon Alert: हिमाचल प्रदेश में बीते 72 घंटों से लगातार हुई बारिश ने जमकर तबाही मचाई. तबाही की वजह से पूरे प्रदेश भर से दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. हिमाचल प्रदेश में जुलाई के महीने की शुरुआत के साथ ही बारिश ने कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. 10 जुलाई को प्रदेश में सामान्य से 1007 फीसदी ज्यादा बारिश हुई. एक दिन में प्रदेश में औसतन 92 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. सामान्य तौर पर इस अवधि में सिर्फ 8.3 मिलीमीटर बारिश ही होती है.


बारिश ने तोड़ बीते कई साल के रिकॉर्ड
शिमला में साल 2012 के बाद सबसे ज्यादा 103.1 मिलीमीटर पर बारिश हुई. एक ही दिन में नौ जुलाई को नाहन में 2014 के बाद सबसे ज्यादा बारिश हुई है. यहां 172 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. सोलन में साल 1990 के बाद सबसे ज्यादा 172 मिलीमीटर बारिश हुई. कांगड़ा में भी साल 2014 के बाद सबसे ज्यादा 175.4 मिलीमीटर बारिश हुई. केलांग में साल 1982 के बाद सबसे ज्यादा 72 मिलीमीटर बारिश हुई है. लगातार हो रही बारिश ने आम जन-जीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है.


बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
प्रदेश भर में मंगलवार को भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि 12 जुलाई के बाद मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. अभी भी लोगों से गैर जरूरी होने पर यात्रा न करने की अपील की गई है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से भी बात की है. केंद्र सरकार की ओर से हिमाचल प्रदेश को हर संभव मदद देने का आश्वासन मिला है.