(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में 6 मई तक बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
Himachal Pradesh Weather Update: हिमाचल प्रदेश के सभी 12 जिलों के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश जारी है. मंडी के जोगिंदरनगर में सबसे अधिक 47 मिमी और मनाली में 24 मिमी बारिश दर्ज हुई है.
Himachal Pradesh Weather News: हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों सहित निचले और मध्य ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर छह मई तक गरज के साथ छीटे पड़ने और आकाश में बिजली चमकने की संभावना है. मौसम विभाग ने मंगलवार को पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए 'येलो अलर्ट' जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के सभी 12 जिलों के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश जारी है.
मौसम विभाग ने बताया कि मंडी जिले के जोगिंदरनगर में सबसे अधिक 47 मिमी, मनाली में 24 मिमी, पच्छाद में 23 मिमी, सोलन में 11.2 मिमी और शिमला में 8 मिमी बारिश दर्ज की गई. उन्होंने बताया कि बारिश की वजह से राज्य में 17 सड़कें यातायात के लिए अवरूद्ध हैं. विभाग के मुताबिक, सोलन जिले में रुक-रुक कर हुई बारिश के बाद मंगलवार तड़के सबथू क्षेत्र के मंजू आरिया इलाके में पत्थर गिरने से एक घर क्षतिग्रस्त हो गया और एक व्यक्ति घायल हो गया.
एक-दो मई के लिए जारी की गई थी ये चेतावनी
वहीं, पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में शिमला जिले के कुमारसैन निवासी उमेश्वर के सतलुज नदी में डूबने की आशंका है. उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय पुलिस उनकी तलाश में जुटी है. इससे पहले स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने एक और दो मई को मैदानी, निचले और मध्य पहाड़ियों पर भारी बारिश, आंधी, बिजली और ओलावृष्टि की ऑरेंज चेतावनी भी जारी की थी.
बारिश ने बढ़ाई बागान मालिकों चिंता
मौसम विभाग ने दो और तीन मई को राज्य के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की थी, क्योंकि एक मई की रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना थी. लगातार बारिश और कम तापमान किसानों और बागान मालिकों के लिए चिंता का कारण बन रहा है, क्योंकि तूफानी परिस्थितियां, ओलावृष्टि और बारिश फसलों के लिए हानिकारक है.
ये भी पढ़ें- Shimla MC Election 2023: शिमला नगर निगम चुनाव के बीच BJP का कांग्रेस सरकार पर बड़ा आरोप- 'EVM में बदला दो...'