Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में चार दिनों तक साफ रहेगा मौसम, 13 मई से फिर बदलेगा मिजाज
Himachal Pradesh Weather News: शिमला मौसम केंद्र ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. इसके बाद शनिवार को फिर मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है.
![Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में चार दिनों तक साफ रहेगा मौसम, 13 मई से फिर बदलेगा मिजाज Himachal Pradesh Weather Update Rain Snowfall Hailstorm Forecast Shimla Mausam Kendra ANN Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में चार दिनों तक साफ रहेगा मौसम, 13 मई से फिर बदलेगा मिजाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/08/06c0da6ba6809bc68e5a0366002885b21683550102451367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh Weather Report: हिमाचल प्रदेश में मई के महीने में लगातार पड़ रही ठंड से अब राज्य के लोगों को कुछ हद तक राहत मिलने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश में सोमवार को ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ बना रहा. वहीं, लोग साफ मौसम में गुनगुनी धूप का आनंद लेते हुए नजर आए. शिमला मौसम केंद्र (Shimla Mausam Kendra) की मानें, तो 12 मई तक प्रदेश भर में मौसम साफ रहने का अनुमान है.
वहीं मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जाहिर की गई है. प्रदेश में शनिवार को एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है. मौसम केंद्र शिमला में 13 मई और 14 मई के दिन हल्की बारिश की संभावना जाहिर की है. हालांकि, यह बारिश कुछ इलाकों में ही होगी.
कहां हुई कितनी बारिश?
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में सबसे ज्यादा 35.4 डिग्री सेल्सियस और केलांग में सबसे कम -2.0 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान दर्ज किया गया है. रविवार को गोंदला में 9 सेंटीमीटर और केलांग में 4 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई. इसके अलावा भरमौर में 27, कोठी में 14, जंजैहली में 13, बंजार में 11, कल्पा में 7, मनाली में 6 और कुकुमसेरी में 3 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई.
बेमौसम बारिश से किसान-बागवान परेशान
अप्रैल और मई महीने में लगातार हुई बेमौसम बर्बादी और बारिश की वजह से किसान-बागवानों को खासा नुकसान हुआ. शिमला के ऊंचाई वाले इलाकों में हुई ओलावृष्टि ने सेब की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया. बागवानों की साल भर की मेहनत पर ओलावृष्टि ने जमकर पानी फेरा. इससे पहले जनवरी और फरवरी के महीने में जब सेब की फसल को चिलिंग आवर की आवश्यकता थी. तब नाम मात्र की बर्फबारी हुई. कुल-मिलाकर इस साल मौसम के बिगड़े चक्र ने किसान-बागवानों के साथ आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया.
ये भी पढ़ें- Manipur Violence: मणिपुर हिंसा में फंसे थे हिमाचल प्रदेश के छात्र, CM सुक्खू ने अपने जेब से पैसे खर्च कर वापस बुलाया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)