Himachal Heatwave Alert: विश्व भर में अपनी खूबसूरती और खुशनुमा मौसम के लिए मशहूर पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में इन दोनों हीट वेव की चपेट में है. हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों के साथ पहाड़ों में भी तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. बीते लगातार चार दिन से हिमाचल प्रदेश हीट वेव की चपेट में है.


अब हिमाचल प्रदेश के लोगों को हीट वेव से राहत मिलने वाली है. 19 जून से मौसम करवट लेगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 19 जून से लेकर 21 जून तक तूफान के साथ बिजली गर्जन का येलो अलर्ट जारी किया है.


कई हिस्सों में तापमान 44 डिग्री के पार


इन दिनों हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों के हीट वेव की चपेट में होने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. राज्य के मैदानी इलाकों में तापमान 44 डिग्री तक पहुंच रहा है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. रविवार को भी जिला ऊना में 44.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा देहरा में 44.0, हमीरपुर में 42.4, बिलासपुर में 43.2, मंडी में 40.7, सुंदरनगर में 41.6, भुंतर में 38.6, बजौरा में 38.9, सैंज में 25.8, शिमला में 31.0, कसौली में 34.7, सोलन में 37.5, नाहन में 39.3, धौलाकुआं में 43.7, पांवटा साहिब में 42.0, नारकंडा में 27.1, मशोबरा में 31.2 और कुफरी में 26.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.


गर्मी में गहरा रहा है जल संकट


लगातार बढ़ रही गर्मी की वजह से हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में पेयजल संकट भी पैदा हो गया है. हिमाचल प्रदेश में पेयजल की आपूर्ति प्राकृतिक स्रोतों से ही होती है. लगातार पड़ रही गर्मी की वजह से प्राकृतिक जल स्रोतों में जल स्तर घट गया है.


ऐसे में अब हर घर तक नल के जरिए पानी पहुंचाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हिमाचल की राजधानी शिमला में भी लोगों को अब तीन दिन बाद पानी मिल रहा है. बारिश होने के बाद प्राकृतिक जल स्रोतों में स्तर बढ़ेगा और धीरे-धीरे पानी की सप्लाई भी सामान्य होगी.


ये भी पढ़े :CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हाटू मंदिर में नवाया शीश, सेब बागवानों के लिए की यह खास कामना