Himachal Pradesh Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश की ऊंचाई वाले इलाके में बर्फबारी (snowfall) और मध्यम व निचले इलाकों में बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश भर के तापमान में आठ डिग्री तक की गिरावट आई है. बर्फबारी और बारिश की वजह से मार्च महीने में जनवरी की ठंड का एहसास हो रहा है. सोमवार को भी रोहतांग, भरमौर, कुफरी, नारकंडा लाहौल स्पीति और चंबा के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हुई. बर्फबारी की वजह से तापमान में कमी आई है.


बर्फबारी की वजह से प्रदेश भर की कई सड़कें भी बंद हो गई हैं. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो मंगलवार और बुधवार को भी इसी तरह मौसम खराब बना रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मध्यम व निचले इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. प्रदेश भर में 24 मार्च तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र ने शिमला, सोलन, कुल्लू, मंडी, सिरमौर और बिलासपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.


किसान-बागवानों की बढ़ी परेशानी
अब तक इस सीजन में कम बारिश दर्ज की गई है. कम बारिश की वजह से प्रदेश भर में सूखे का खतरा भी मंडरा रहा है. ऐसे में मार्च महीने में हुई इस बारिश से कुछ हद तक राहत तो मिली है, लेकिन बेमौसम बारिश और बर्फबारी की वजह से प्रदेश के किसान-बागवान परेशान हैं. बागवानों को अपनी फसल खराब होने का डर सता रहा है. कई इलाकों में ओलावृष्टि की वजह से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं  23 मार्च को फिर से प्रदेश में बारिश देखने को मिलेगी. साथ ही 24 और 25 मार्च को प्रदेश के कई जिलों में आंधी चलेगी.


ये भी पढ़ें- Success Story: जानलेवा कैंसर भी नहीं तोड़ सका HAS अधिकारी शिल्पी बेक्टा के हौसले, हर किसी के लिए प्रेरणादायक है कहानी