Himachal Pradesh Weather Report: हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों में शुक्रवार को बर्फबारी हुई. बर्फबारी के बाद से प्रदेश भर के तापमान में गिरावट आई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (IMD Shimla) के मुताबिक, प्रदेश भर में के अधिकतम तापमान में सात डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में येलो अलर्ट के बीच हल्की बर्फबारी हुई. बर्फबारी के बाद से प्रदेश भर में मौसम भी सुहावना हो गया है. बर्फबारी होने की वजह से न केवल पर्यटकों के चेहरे पर मुस्कान आई है, बल्कि पर्यटन कारोबारी के भी चेहरे खिल उठे हैं.


मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई. लाहौल स्पीति, किन्नौर चंबा और शिमला के कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई. हालांकि, प्रदेश में हल्की ही बर्फबारी दर्ज हुई है. इसके बावजूद प्रदेश भर के अधिकतम तापमान में गिरावट आई है. गुरुवार को प्रदेश के मैदानी इलाकों में भी बारिश हुई. दो दिसंबर को एक बार दोबारा मौसम साफ होगा. इसके बाद तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.



लाहौल स्पीति के कोकसर में 9.1 सेंटीमीटर बर्फ 


बीते 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश के समधो में सबसे कम - 1.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा पांवटा साहिब में अधिकतम तापमान 25 डिग्री तक दर्ज किया गया है. बीते 24 घंटे में बिलासपुर के रायपुर मैदान में 31.6 मिलीमीटर बारिश हुई. डलहौजी में 26.0 और घनौली में 24.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है. वहीं लाहौल स्पीति के कोकसर में 9.1 सेंटीमीटर और केलांग में 3.0 सेंटीमीटर बराबरी रिकॉर्ड की गई. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश में नियमित अंतराल पर बर्फबारी हो रही है.


ये भी पढ़ें- Himachal: CM सुक्खू का बड़ा बयान, बोले- 'BJP ने हमारी सरकार को विरासत में दिया 75 हजार करोड़ का कर्ज'


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply