Himachal Pradesh Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी (Snowfall) हुई है. बर्फबारी की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. हिमाचल के लाहौल स्पीति, कुल्लू, कांगड़ा, किन्नौर, चंबा और सिरमौर के कई हिस्सों में बर्फबारी हुई है. बर्फबारी की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. कई जगह बर्फबारी की वजह से गाड़ियों के फंसे होने की भी सूचना है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (IMD Shimla) के साथ स्थानीय प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की भी अपील की है.


शिमला में भी सुबह से लगातार मौसम खराब बना हुआ है. सुबह के वक्त ढूंढ के बाद बारिश का दौर जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पहले ही भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया हुआ था. मंगलवार को भी मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है. बुधवार से मौसम साफ होगा. प्रदेश की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट आई है. प्रदेश में हुई ठंड में इजाफे के बाद लोगों ने सर्दियों के गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिए हैं.


कहां कितना न्यूनतम तापमान?


शिमला में न्यूनतम तापमान 11.0, सुंदरनगर 13.0, भुंतर 10.1, कल्पा 3.0, धर्मशाला 15.2, ऊना 15.6, नाहन 16.1, केलांग 1.4, पालमपुर 12.5, सोलन 11.7, मनाली 6.1, कांगड़ा 15.4, मंडी 13.0, बिलासपुर 17.0, चंबा 13.9, डलहौजी 7.9, जुब्बड़हट्टी 11.5, कुफरी 8.8, कुकुमसेरी 2.1, नारकंडा 7.6, रिकांगपिओ 6.8, सेऊबाग 8.5, धौलाकुआं 16.9, बरठीं 15.4, मशोबरा 10.8, पावंटा साहिब 22.0, सराहन 8.5 और देहरागोपीपुर में 14.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.


आईएमडी ने जताया था ये अनुमान


इससे पहले आईएमडी ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी करते हुए  कुछ इलाकों में तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण अगले दो से तीन दिन तक भारी बारिश और बर्फबारी होने की चेतावनी जारी की थी. आईएमडी ने कहा था कि यह मौसम का पहला तीव्र पश्चिमी विक्षोभ है और उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में आगामी 17 अक्टूबर तक इसका असर देखने को मिलेगा.


ये भी पढ़ें- Himachal: सर्जिकल स्ट्राइक पर अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर निशाना, कहा- ‘क्या 26/11 के हमले की...'