Himachal Pradesh Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में आने वाले तीन से चार दिन तक लोगों की परेशानी बरकरार रहने वाली है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बारिश और आंधी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हिमाचल प्रदेश में 27 जून को मानसून की एंट्री के साथ ही कई हिस्सों में रोज बारिश हो रही है. इससे आम जनजीवन पर भी असर पड़ा है. अब मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने दो जुलाई तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.


मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के पूर्वानुमान के मुताबिक मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में आने वाले तीन दिन तक भारी बारिश की संभावना है. ऐसे में इन इलाकों में तीन दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा तीन जुलाई के लिए भी बारिश का येलो अलर्ट पूरे प्रदेश के लिए जारी किया गया है. बारिश का ऑरेंज अलर्ट दो दिन के लिए कांगड़ा और एक-एक दिन के लिए ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर में भी जारी किया गया है. 


जन जीवन अस्त-व्यस्त 
इसके अलावा भी प्रदेश भर के 11 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने जिला लाहौल स्पीति के लिए बारिश का अलर्ट नहीं दिया है. राज्य में बीते दिनों हुई बारिश की वजह से चंबा और तीसा में बिजली सेवा बाधित हुई. चंबा में दो और तीसा में एक जगह बिजली आपूर्ति बाधित हुई है. इसके अलावा जिला कुल्लू के थलौट में 24 स्थानों पर बिजली आपूर्ति पर असर पड़ा है. 


बारिश की वजह से जिला कांगड़ा के इंदौरा में एक पुल बह गया था, जिसके पुनर्निर्माण का काम भी चल रहा है. कुल मिलाकर मानसून लोगों के लिए राहत के साथ आफत लेकर भी आया है. आने वाले कुछ दिनों तक बारिश की वजह से आम लोगों की परेशानी बढ़ाने वाली है. ऐसे में राज्य सरकार और प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है.



यह भी पढ़ें: उपचुनाव से पहले हिमाचल BJP का एक्शन, हरप्रीत सिंह सैनी को पार्टी से निकाला बाहर