Himachal Pradesh Weather Report: हिमाचल प्रदेश की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी (Snowfall) की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (IMD Shimla) के मुताबिक, गुरुवार और शुक्रवार को प्रदेश की ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी होगी. हालांकि, यह बर्फबारी सिर्फ लाहौल स्पीति और किन्नौर के ऊंचाई वाले पहाड़ों में ही होगी. इसका असर निचले इलाकों में काम ही रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल (Surendra Paul) ने बताया कि शुक्रवार के बाद 7-8 नवंबर को एक बार फिरवेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा. वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते प्रदेश में मौसम खराब रहने का अनुमान है.
डॉ. सुरेंद्र पॉल ने बताया कि नवंबर महीने में कम बारिश की संभावना है. यह महीना लगभग ड्राई ही जाएगा. इसके अलावा नवंबर महीने में तापमान भी सामान्य बने रहने की संभावना है. अन्य सालों के मुकाबले इस साल नवंबर महीने में तापमान में गिरावट कम रहने की संभावना है. हालांकि, बर्फबारी और बारिश की वजह से कुछ हद तक तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से फिलहाल कोई अलर्ट भी जारी नहीं किया गया है.
कहां, कितना है तापमान?
हिमाचल प्रदेश के केलांग में सबसे कम 1.5 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा सबसे ज्यादा तापमान जिला ऊना में 30 डिग्री सेल्सियस है. इसी तरह शिमला में 10.7, सुंदरनगर में 9.1, भुंतर में 8.1, कल्पा में 4.1, धर्मशाला में 14.2, ऊना में 11.6, नाहन में 14.9, पालमपुर में 10.5, सोलन में 8.8, मनाली में 6.4, कांगड़ा में 11.6, मंडी में 9.1, बिलासपुर में 12.8, चंबा में 10.8, डलहौजी में 10.0 और जुब्बलहट्टी में 13.0 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.