HP Weather Update: शिमला में सर्दी के मौसम में गर्मी का एहसास, टूटा 5 साल का रिकॉर्ड, व्हाइट क्रिसमस की उम्मीद कम
Himachal Pradesh Weather News: हिमाचल प्रदेश के कई भागों में इस सर्दी के मौसम में अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग ने 21 दिसंबर तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है.
Himachal Pradesh Weather Update: हिमाचल प्रदेश में दिसंबर महीने में मौसम गर्मी वाले तेवर दिखा रहा है. राजधानी शिमला (Shimla) में सर्दी का मौसम गर्मी का एहसास दिला रहा है. सर्दियों के मौसम में चिलचिलाती धूप पड़ रही है. प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक ज्याद दर्ज हो रहे हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान शिमला का तापमान सामान्य से लगभग 6 डिग्री ज्यादा 20 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो 2017 के बाद सबसे अधिक है.
मौसम विज्ञान विभाग केंद्र शिमला के मुताबिक 2016 में अधिकतम तापमान 22.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. वहीं 2017 में अधिकतम तापमान 21.3 डिग्री सेल्सियस रहा था. हालांकि, न्यूनतम तापमान सामान्य चल रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के कई भागों में इस सर्दी के मौसम में अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आगामी 21 दिसंबर तक मौसम साफ रहने की संभावना व्यक्त की है. इस दौरान सुबह और शाम के समय धुंध छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
शिमला में व्हाइट क्रिसमस की संभावनाएं न के बराबर
मौसम के मिजाज को देखते हुए इस साल शिमला में व्हाइट क्रिसमस की संभावनाएं न के बराबर हैं. इसके चलते व्हाइट क्रिसमस की उम्मीद लिए शिमला आने वाले पर्यटकों के हाथ निराशा लग सकती है. इससे पहले सोमवार को राजधानी शिमला में छह साल बाद दिसंबर के दौरान सबसे अधिक गर्म दिन रिकॉर्ड हुआ था. सोमवार को शिमला में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. उस दौरान भी मौसम विज्ञान विभाग केंद्र शिमला ने हिमाचल प्रदेश के सभी भागों में आने वाले दिनों में मौसम के शुष्क रहने का अनुमान जताया था.
ये भी पढ़ें- HP Cabinet: मंत्री पद को लेकर विक्रमादित्य सिंह ने आलाकमान पर छोड़ा फैसला, लेकिन साथ ही कह दी ये बात