Himachal Pradesh News: बीते दिनों हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के आलमपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में एक महिला कश्मीर से आए फेरीवालों को अपने इलाके में आने से रोकती हुई नजर आई. यही नहीं, महिला ने मुस्लिम समुदाय से संबंध रखने वाले इन फेरीवालों को हिंदुस्तानी होने के सबूत के तौर पर जय श्रीराम का नारा लगाने के लिए भी कहा.
इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो महिला को आलोचना का सामना करना पड़ा. जानकारी है कि महिला ने खुद ही यह वीडियो शूट करवाया और इस सोशल मीडिया पर वायरल किया. हालांकि यह वीडियो बाद में महिला को ही भारी पड़ गया.
महिला के खिलाफ थाना लंबागांव में एफआईआर दर्ज
शुरुआत में वीडियो के बारे में पुख्ता जानकारी सामने नहीं आ पा रही थी. वीडियो कहां और किस गांव में रिकॉर्ड की गई है, इसके बारे में जानकारी नहीं मिली. बाद में पुलिस ने छानबीन में जोर लगाया, तो पता चला की वीडियो हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के आलमपुर की है.
इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की पहचान की. महिला ने अपने कृत्य के लिए माफी मांगी. हालांकि पुलिस ने महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. महिला के खिलाफ थाना लंबागांव में एफआईआर दर्ज हुई है.
महिला ने बिना शर्त मांग ली माफी
जानकारी है कि महिला का नाम सुषमा है, जो बीडीसी मेंबर भी हैं. उनके माफी मांगने का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में महिला कह रही हैं कि गांव में महिलाएं अकेली रहती हैं और ऐसे में उनके घर पर कोई अनजान शख्स आए, तो उन्हें डर लगता है. इसी वजह से उन्होंने दोनों फेरीवालों को रोका था. हालांकि उन्होंने धर्म को लेकर जो टिप्पणी की थी, उस पर उन्होंने बिना शर्त माफी भी मांगी है.
कांगड़ा पुलिस ने दर्ज की FIR
जिला कांगड़ा पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री में बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों की पहचान करने के बाद उन्हें बुलाया. इसके बाद महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने भारतीय न्याय दंड संहिता की धारा 299 और 196 (1) के तहत मामला दर्ज किया है. शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि इससे पहले हिमाचल प्रदेश में इस तरह का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के कोई पुराने मामले नहीं रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश पुलिस आने वाले वक्त में भी प्रदेश का सांप्रदायिक माहौल खराब नहीं होने देगी. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस या भी पता लग रही है कि वीडियो किस तरह से सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया गया. उन्होंने लोगों से आपसी सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने की भी अपील की है.
यह भी पढ़ें: विक्रमादित्य सिंह का जयराम ठाकुर पर पलटवार, 'होली लॉज को कोई माई का लाल...'