Raksha Bandhan 2023: HRTC बसों में दिनभर मुफ्त सफर कर सकेंगी महिलाएं, सूर्योदय से सूर्यास्त तक मिलेगी सुविधा
Himachal Pradesh: रक्षाबंधन के पवित्र मौके पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में माताएं और बहनें मुफ्त सफर कर सकेंगी. एचआरटीसी की ओर से यह मुफ्त सुविधा सुबह सूर्योदय से लेकर शाम सूर्यास्त तक मिलेगी.
![Raksha Bandhan 2023: HRTC बसों में दिनभर मुफ्त सफर कर सकेंगी महिलाएं, सूर्योदय से सूर्यास्त तक मिलेगी सुविधा Himachal Pradesh Women will be able to travel for free all day in HRTC buses from sunrise to sunset In Raksha Bandhan 2023 Ann Raksha Bandhan 2023: HRTC बसों में दिनभर मुफ्त सफर कर सकेंगी महिलाएं, सूर्योदय से सूर्यास्त तक मिलेगी सुविधा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/30/8cc6b736a660f6f5f568d38e81013be71693362097306369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Free Travel in HRTC Buses on Rakshabandhan 2023: हर साल की तरह इस साल भी हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में माताएं और बहनें बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगी. रक्षाबंधन के पावन मौके पर हिमाचल पथ परिवहन निगम (Himachal Path Parivahan Nigam) की बसों में बहनों को यह सुविधा मिलेगी. अपने भाइयों को दूरदराज इलाके में राखी बांधने के लिए पहुंचने वाली बहनों के लिए सरकार ने यह सुविधा दी है. साल 2012 में तत्कालीन धूमल सरकार ने माता-बहनों को रक्षाबंधन और भैया दूज पर मुफ्त बस सुविधा उपलब्ध करवाई है.
HRTC की साधारण बसों में मिलेगी सुविधा
हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि रक्षाबंधन के पवित्र मौके पर हिमाचल प्रदेश में सभी साधारण बसों में सभी महिलाओं के लिए सूर्योदय से सूर्यास्त तक मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी. यह सुविधा केवल प्रदेश में ही मिलेगी और वोल्वो बसों में यात्रा करने के लिए अन्य यात्रियों की तरह ही किराया चुकाना होगा. गौरतलब है कि सामान्य दिनों में भी हिमाचल प्रदेश की महिलाओं के लिए एचआरटीसी की बसों में 50 फीसदी किराए में छूट है.
हिमाचल पथ परिवहन निगम दिनांक 30.08.2023 को रक्षाबंधन के पवित्र अवसर पर हिमाचल प्रदेश के भीतर साधारण बसों में सभी महिलाओं को मुफ़्त यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी। ये सुविधा सभी महिलाओं को सूर्योदय से सूर्यास्त तक प्रदान की जाएगी।#hrtc #RakshaBandhan2023 #HimachalPradesh pic.twitter.com/oCQKxAsyz6
— HRTC (@HRTC_529) August 29, 2023
कब है राखी बांधने का मुहूर्त?
श्री दुर्गा मंदिर के पुरोहित पंडित भगवती प्रसाद ने बताया है कि रक्षाबंधन 30 अगस्त की रात आठ बजकर चार मिनट पर शुरू होगा. इसी तिथि को रात यह मुहूर्त 11 बजकर 36 मिनट पर समाप्त हो जायेगा. पंडित भगवती प्रसाद ने बताया कि रक्षाबंधन का त्योहार इसी समय पर मनाना चाहिए. दिन के समय कोई मुहूर्त नहीं है.
Himachal Pradesh: हिमाचल में बारिश की तबाही ने ली 381 लोगों की जान, अब तक 8642 करोड़ का नुकसान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)