Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस (Himachal Pradesh Congress) को टिकट आवंटन के लिए गहन मंथन करना पड़ा था. हालात यह थे कि कांग्रेस को चार अलग-अलग सूचियों में अपने 68 उम्मीदवारों के नाम जारी करने पड़े थे. टिकट आवंटन के दौरान युवा कांग्रेस (Youth Congress) के पदाधिकारी भी विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा को लेकर अड़े हुए थे. कई दौर की बैठक के बाद युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों को यह कहकर चुनाव लड़ने से दूर किया गया कि सरकार (Himachal Pradesh government) बनने के बाद इनकी एडजेस्टमेंट अच्छे पदों पर की जाएगी. किसी भी पार्टी के युवा विंग को उसकी रीढ़ की हड्डी माना जाता है. मानव शरीर में भी रीड की हड्डी की मजबूती की महत्ता हर कोई समझता है. ऐसे में सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले युवा नेताओं को भी पदों का इंतजार है.
कब होगी युवा कांग्रेस पदाधिकारियों की एडजस्टमेंट?
केंद्रीय आलाकमान के साथ हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ नेता भी युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों की एडजस्टमेंट की बात करते रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू खुद युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. ऐसे में अब युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों को एडजस्टमेंट का इंतजार है. इन पदाधिकारियों ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. हिमाचल युवा कांग्रेस के इन पदाधिकारियों की एडजेस्टमेंट निगम और बोर्डों में होनी हैं.
क्या चुनाव से पहले अपना किया वादा पूरा करेगी पार्टी?
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी, कार्यकारी अध्यक्ष यदोपति ठाकुर और सुरजीत भरमौरी ने चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया था. युवा कांग्रेस के किसी भी पदाधिकारी को चुनाव में टिकट नहीं दी गई. इसके बाद अक्टूबर के महीने में जब सामूहिक इस्तीफे की खबरें सामने आईं तो कांग्रेस आलाकमान ने डैमेज कंट्रोल के लिए युवा कांग्रेस के साथ बैठक की. बैठक के बाद राजीव भवन में बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रभारी राजीव शुक्ला ने नाराजगी की बात को सिरे से खारिज कर दिया था. साथ ही युवा कांग्रेस के नेताओं की एडजस्टमेंट करने की भी बात कही थी.
युवा कांग्रेस पदाधिकारियों को वादा पूरा होने का इंतजार
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गठन को अब डेढ़ महीने का समय पूरा हो चुका है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू केंद्रीय आलाकमान के साथ बोर्ड और निगमों में नियुक्तियों को लेकर चर्चा भी कर चुके हैं. ऐसे में विधानसभा चुनाव के रण से दूर किए गए युवा कांग्रेस के पदाधिकारी वादे के मुताबिक एडजस्टमेंट का इंतजार कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक जल्द ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पार्टी नेताओं की नियुक्तियां बोर्ड और निगमों में शुरू कर सकते हैं.
Himachal के 11.50 लाख राशन कार्डधारकों के लिए खुशखबरी! अब मिलेगा डेढ़ किलो ज्यादा आटा