(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Himachal News: हिमाचल में टूटने लगा बेरोजगारों के सब्र का बांध, सूक्खू सरकार से लंबित भर्ती रिजल्ट घोषित करने की मांग
Unemployment in Himachal Pradesh: हिमाचल के युवाओं ने लंबित भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द घोषित करने की मांग की है. ताकि उन्हें रोजगार मिल सके. युवाओं के सब्र का बांध अब टूटने लगा है.
Himachal News: आपदा के दौरान हिमाचल प्रदेश को लगे जख्मों पर अब धीरे-धीरे मरहम लगाया जा रहा है. मजबूत इच्छाशक्ति वाला हिमाचल दोबारा अपने पैरों पर खड़ा होता हुआ नजर आने लगा है. इसी प्रदेश के कुछ ऐसे युवा भी हैं जो इसी मजबूत जब्बे के साथ अपने पैरों पर खड़ा तो होना चाहते हैं, लेकिन सरकार की ओर से भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित न होने की वजह से यह युवा ऐसा कर पाने में नाकाम हैं. कई बार सरकार से बातचीत के बावजूद परीक्षा परिणाम है कि घोषित होने का नाम ही नहीं ले रहे.
'सरकार जल्द घोषित करें परिणाम'
हिमाचल के युवा खासे इससे परेशान हैं. एबीपी लाइव को परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी सौरभ शर्मा ने बताया कि साल 2020 में JOA-IT- 817 की भर्तियां निकली. कुल 1 हजार 867 पदों के लिए प्रदेश भर के करीब 3.5 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. जुलाई, 2021 में इसका रिजल्ट आया और 19 हजार 024 अभ्यर्थियों को टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया गया.
क्या जान-बूझकर परिणाम घोषित करने में हो रही देरी?
भर्ती प्रक्रिया को कुछ अभ्यर्थियों के चुनौती देने के बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा. लंबी सुनवाई के बाद 9 नवम्बर, 2023 को सुप्रीम कोर्ट ने साल 2020 के नियमों के आधार पर फैसला सुनाते हुए रिजल्ट जल्द घोषित करने के आदेश दिए, लेकिन अभी तक परिणाम नहीं आए हैं. अभ्यर्थियों का आरोप है कि राज्य सचिवालय में जान-बूझकर परीक्षा परिणाम घोषित करने में देरी की जा रही है. बता दें कि इस संबंधित पोस्ट कोड को लेकर विजिलेंस की जांच चल रही है. ऐसे में यह अभ्यर्थी कंडिशनल जॉइनिंग की मांग उठा रहे हैं.
तपोवन भी पहुंचे थे अभ्यर्थी
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान यह अभ्यर्थी प्रदर्शन करने के लिए विधानसभा के बाहर भी पहुंचे थे. इससे पहले भी कई बार राज्य सचिवालय पहुंचकर अपनी मांग सरकार को बता चुके हैं. भर्ती परीक्षा में शामिल हुए ज्यादातर अभ्यर्थी साधारण परिवार से संबंध रखते हैं. ऐसे में इन अभ्यर्थियों पर जल्द से जल्द अपने पैरों पर खड़ा होकर परिवार के पालन-पोषण की भी बड़ी जिम्मेदारी है.
टूटने लगा है युवाओं के सब्र का बांध!
लगातार समाज और घरवालों का दबाव भी बेरोजगार युवाओं को मानसिक प्रताड़ना देने वाला है. ऐसे में अभ्यर्थियों की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द लंबित भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित करें, ताकि मेहनत कर रहे इन युवाओं को रोजगार मिल सके. लंबे वक्त से रिजल्ट का इंतजार कर रहे इन युवाओं के सब्र का बांध भी अब टूटने लगा है.
अरसे से लंबित पड़ी है भर्ती प्रक्रिया
गौरतलब है कि पिछले करीब चार साल से JOA- IT के पोस्ट कोड 903, 817 और 939 समेत कई अन्य कोड की भर्तियां लटकी हुई हैं. प्रदेश में कई अभ्यर्थी इन परीक्षाओं को पास कर चुके हैं. कुछ अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिनका टाइपिंग टेस्ट भी क्लियर है. कुछ अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का तो सत्यापन तक भी हो चुका है. अब प्रदेश की सुक्खू सरकार से इन अभ्यर्थियों को उम्मीद है कि अरसे से लंबित पड़ी भर्तियों में कुछ सकारात्मक परिणाम सामने निकल कर आएगा.
यह भी पढ़ें: Hatti Community Sirmaur: हिमाचल HC का बड़ा फैसला, हाटी समुदाय को ST दर्जा देने वाले आदेश के अमल पर लगाई रोक