Himachal Pradesh: तुषार हत्याकांड के बाद फूटा लोगों का गुस्सा, प्रवासियों की झुग्गी-झोपड़ियां फूंकी
Kangra News: चिंतपूर्णी के मोईन में बुधवार दोपहर को 5-6 अज्ञात युवकों ने मशहूर व्यापारी केसर गर्ग के छोटे बेटे तुषार गर्ग को गोली मार दी थी, जिसकी अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई थी.
Himachal News: कांगड़ा (Kangra) से सटे ऊना (Una) के चिंतपूर्णी (Chintpurni) में तुषार गर्ग (Tushar Garg ) की गोली मारकर हुई हत्या मामले में स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. तुषार गर्ग की हत्या मामले में प्रवासियों के शामिल होने के शक में गुस्साई भीड़ ने समनोली चौक पर रह रहे अन्य राज्यों के प्रवासियों की झुग्गी-झोंपड़ियों में आग लगा दी. इसके अलावा स्थानीय लोगों ने प्रवासियों की मोटरसाइकिल समेत अन्य सामान को भी तोड़ दिया. झुग्गी-झोपड़ियों में लगाई गई आग धीरे-धीरे पूरे इलाके में फैल गई. ऐसे में प्रवासियों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई. बता दें कि इन झुग्गियों में भारी मात्रा में गैस सिलेंडर और बिजली के कनेक्शन भी थे, जिसकी वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
बाल-बाल बची दो साल की मासूम, एक महिला जली
सूचना पर अग्निशमन और बिजली विभाग के कर्मचारी जेई मनमोहन सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने बिजली के कनेक्शन काटे. भयंकर रूप से लगी आग को बुझाने में दमकल विभाग को भारी मशक्कत करनी पड़ी. इसी बीच छपरोह पंचायत के वार्ड पंच पुनीत कालिया ने अपनी जान पर खेलकर आग की लपटों के बीच एक झुग्गी में फंसी 2 साल की मासूम बच्ची को बचाया. आग की लपटों के बीच एक महिला जल गई. वह अपनी पेटी के अंदर से गहने निकाल रही थी, इसी दौरान वह आग की चपेट में आ गई. महिला ने बताया कि उसका पति कुकर ठीक करने का काम करते हैं और वह पिछले 15 सालों से यहीं पर रह रही थी.
भारी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
हादसे की सूचना पाकर एसएचओ रोहिणी ठाकुर भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में अपना योगदान दिया. इसके अलावा तहसीलदार रोहित जाल्टा, फायरकर्मी और कुछ स्थानीय भी पीड़ितों की मदद करते दिखे. कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया. गौरतलब है कि चिंतपूर्णी के मोईन में बुधवार दोपहर को 5-6 अज्ञात युवकों ने मशहूर व्यापारी केसर गर्ग के छोटे बेटे तुषार गर्ग को गोली मार दी थी, जिसकी अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई थी. हत्यारे लूट के इरादे से केसर गर्ग के घर में घुसे, जब तुषार ने उनका विरोध किया तो उन्होंने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.
यह भी पढ़ें: Himachal Election 2022: हिमाचल चुनाव के लिए BJP ने जारी की अपनी दूसरी लिस्ट, इन 6 सीटों पर उतारे उम्मीदवार