Himachal Pradesh Apple Season: हिमाचल प्रदेश में जल्द ही सेब सीजन की शुरुआत होने वाली है. मंडियों में अर्ली वैरायटी वाला सेब दस्तक दे चुका है. जल्द ही बगीचे सेब का बाजार में पहुंचना शुरू हो जाएगा. इससे पहले शिमला जिला प्रशासन ने बागवानों को बड़ी राहत दी है.


अब सेब की ढुलाई पेटी के आधार पर न होकर किलो के मुताबिक होगी. यानी अब पेटी में जितना किलो सेब होगा, उसी के मुताबिक सेब बागवानों को ट्रांसपोर्टर को पेमेंट करनी होगी. इससे पहले पेटी के हिसाब से ही बागवान ट्रांसपोर्टर को पेमेंट करते रहे हैं. इससे सेब बागवान की लागत कम होगी और फायदा बढ़ेगा.


ठियोग से दिल्ली के लिए कितना रेट?


ठियोग से दिल्ली तक जाने वाले छह पहिया और छह पहियों से ज्यादा वाले ट्रक का 90 पैसे प्रति किलोमीटर, चंडीगढ़ तक टाटा 407 एवं आईशर चार पहिया ट्रक का 1.50 रुपए प्रति किलोमीटर, 20 किलोमीटर से ज्यादा दूरी के लिए पिक-अप से ढुलाई के लिए 2 रुपये 30 पैसा प्रति किलोमीटर और 20 किलोमीटर तक के दायरे में संपर्क मार्ग में चलने वाली पिक-अप की दर 2 रुपये 50 पैसे प्रति किलोमीटर तय की गई है. रेट तय करने से पहले शिमला जिला उपायुक्त अनुपम कश्यप ने सभी एसडीएम, ट्रक ऑपरेटर यूनियन और सेब उत्पादक संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की है.


कुपवी और चौपाल से ढुलाई का रेट


कुपवी और चैपाल से चंडीगढ़ से दूर स्थित मंडियों, दिल्ली तक छह पहिया ट्रक और इससे ज्यादा का 95 पैसा प्रति किलोमीटर, चंडीगढ़ तक छह पहिया ट्रक और इससे ज्यादा का 1 रुपये 20 पैसे प्रति किलोमीटर होगा. चंडीगढ़ तक जाने वाले टाटा 407 और आईशर चार पहिया का 1 रुपये 30 पैसे प्रति किलोमीटर, 20 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक चलने वाली पिक-अप का 2 रुपये 50 पैसे प्रति किलोमीटर, संपर्क मार्ग में 20 किलोमीटर तक चलने वाली पिक-अप का 2 रुपये 60 पैसा प्रति किलोमीटर परिवहन शुल्क तय किया गया है.


कुमारसैन से दिल्ली तक की किराया दर


कुमारसैन से दिल्ली तक जाने वाले छह पहिया ट्रक और इससे ज्यादा के लिए 90 पैसा प्रति किलोमीटर, चंडीगढ़ तक टाटा 407 एवं चार पहिया आईशर के लिए एक रुपये 50 पैसा प्रति किलोमीटर, 30 किलोमीटर से अधिक दूरी के लिए चलने वाली पिक-अप के लिए 2 रुपये 70 पैसे प्रति किलोमीटर एवं संपर्क मार्ग में 30 किलोमीटर के दायरे के भीतर चलने वाली पिक-अप का किराया 3 रुपये 30 पैसे प्रति किलोमीटर निर्धारित किया गया है.


डोडरा-क्वार से चंडीगढ़


डोडरा-क्वार से चंडीगढ़ से दूर स्थित मंडियों और दिल्ली तक जाने वाली गाड़ियों की दर 90 पैसे प्रति किलोमीटर और चंडीगढ़ तक जाने वाली गाड़ियों की दर 1 रुपया 30 पैसे प्रति किलोमीटर तय की गई है. कोटखाई से चंडीगढ़ तक और 250 किलोमीटर से कम दूरी तक परिवहन शुल्क 1 रुपये 30 पैसे प्रति किलोमीटर होगा. दिल्ली और 250 किलोमीटर से ज्यादा दूरी के लिए परिवहन शुल्क 90 पैसे प्रति किलोमीटर निर्धारित की गई है.


रामपुर से चंडीगढ़ तक किराए क दर कितनी?


रामपुर से चंडीगढ़ तक 1.50 रुपये प्रति किलोमीटर और दिल्ली के लिए 90 पैसे प्रति किलोमीटर परिवहन शुल्क निर्धारित किया गया है. जुब्बल से चंडीगढ़ तक और 250 किलोमीटर से कम दूरी तक एक रुपये 30 पैसे प्रति किलोमीटर एवं दिल्ली और 250 किलोमीटर से अधिक दूरी के लिए 90 पैसा प्रति किलोमीटर किराया तय किया गया है.


By Election: 'अहंकार से लालच में आकर विधायकी से दिया इस्तीफा' CM सुक्खू का होशियार सिंह पर निशाना