Himachal Pradesh Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में नवंबर महीने के पहले हफ्ते में भी मौसम साफ बने रहने का ही पूर्वानुमान है. उत्तर-पूर्वी हिमालयी क्षेत्र में मौसम शुष्क बना हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. 1 नवंबर से 7 नवंबर तक मौसम साफ ही बना रहेगा. इस दौरान राज्य में शुष्क ठंड में बढ़ोतरी होगी. अक्टूबर महीने में भी 97 फीसदी तक कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. 


मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि गुरुवार (31 अक्टूबर) को बिलासपुर में सबसे ज्यादा 33.7 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. वहीं, ताबो में सबसे कम माइनस 2.0 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. हालांकि ताबो में दोपहर के वक्त अधिकतम तापमान 27.9 डिग्री तक पहुंच गया था. शुक्रवार को भी राज्य भर में मौसम साफ ही रहेगा.


नवंबर महीने की शुरुआत में भी मौसम साफ 
हिमाचल प्रदेश से 2 अक्टूबर को मानसून की विदाई हो चुकी है. मानसून जाने के बाद से राज्य में नाम मात्र की ही बारिश हुई. हिमाचल प्रदेश के छह जिले ऐसे हैं, जिनमें एक बूंद भी बारिश नहीं हुई. कांगड़ा में 1.5, किन्नौर में 0.4, लाहौल स्पीति में 0.1, मंडी में 3.4, शिमला में 0.2 और ऊना में 8.6 मिलीमीटर ही बारिश हुई. नवंबर महीने की शुरुआत में भी बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है. ऐसे में लोगों को शुष्क ठंड झेलनी पड़ेगी.


कहां कितना तापमान?
वहीं, हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अधिकतम तापमान की बात करें तो गुरुवार को डलहौजी में 21.1, चंबा में 31.3, कुकुमसेरी में 22.8, भरमौर में 24.1, केलांग में 18.4, धर्मशाला में 29.0, कांगड़ा में 31.3, पालमपुर में 27.5, मनाली में 22.0, देहरा में 27.0, हमीरपुर में 32.6, मंडी में 29.2, सुंदरनगर में 31.6, बिलासपुर में 33.7, शिमला में 23.1, मशोबरा में 20.6, कुफरी में 16.2, नारकंडा में 16.8, सोलन 29.0, कसौली में 22.6, नाहन में 28.1, धौला कुआं में 30.4, पांवटा साहिब में 30.0, सराहन में 26.0, कल्पा में 20.8, रिकांगपिओ में 24.0, और समधो में 21.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.


ये भी पढ़ें: Diwali 2024: हिमाचल के इस गांव में नहीं होती दिवाली, महिला ने दिया था श्राप, मनाने वालों के साथ हो जाती है ये घटना!