Himachal Pradesh Weather Forecast: रविवार को भारी बारिश ने बिलासपुर जिला के लोगों को खूब परेशान किया. बीते 24 घंटे में बिलासपुर में सबसे ज्यादा 100.8 मिलीमीटर बारिश रिपोर्ट की गई. इसके अलावा कुफरी में 35.0, कसौली में 28.0, नेरी में 26.5, गौहर में 24.0, बिझड़ी में 23.2 और करसोग में 24.0 मिलीमीटर बारिश हुई. सुंदर नगर, जोत, शिमला और कांगड़ा के कुछ समय लोगों को तूफान का भी सामना करना पड़ा.


केलांग में सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस और ऊना में सबसे ज्यादा 33.8 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. आने वाले दिनों में राज्य में मौसम साफ बने रहने का अनुमान है. हालांकि 18 सितंबर को राज्य के कई हिस्सों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.


शिमला में सुबह से ही खिली है धूप
शिमला के साथ अलग-अलग हिस्सों में आज सुबह से ही धूप खिली हुई है. नीला आसमान साफ नजर आ रहा है. लंबे वक्त बाद इस तरह धूप खिलने से लोगों को राहत मिली है. दफ्तरों और स्कूलों में छुट्टी के चलते बड़ी संख्या में सैलानी भी हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में घूमने के लिए पहुंचे हुए हैं. आने वाले दिनों में हिमाचल प्रदेश के पर्यटन कारोबार में और अधिक तेजी आने की पूर्ण संभावना है.


कहां कितना डिग्री अधिकतम तापमान?
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, अलग-अलग हिस्सों में अधिकतम तापमान की बात करें तो डलहौजी में 20.2, चंबा में 20.8, भरमौर में 21.0, कांगड़ा में 31.6, धर्मशाला में 28.2, पालमपुर में 27.0, देहरा में 31.0, नेरी में 23.4, बिलासपुर में 33.4, मंडी में 28.2, सुंदरनगर में 30.3 जुब्बड़हट्टी में 24.0, कसौली में 22.5, शिमला में 22.4, सोलन में 28.0, मशोबरा में 22.9, नाहन में 27.0, धौलाकुआं में 30.0 और पांवटा साहिब में 27.0 अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया है.


ये भी पढ़ें: In Pics: शिमला में लंबे वक्त बाद बढ़ी सैलानियों की आमद, वीकेंड पर पहाड़ों की रानी पहुंचे पर्यटक