Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में पिछले 48 घंटे से हो रही भारी बारिश ने एक बार फिर तबाही मचाना शुरू कर दिया है. भारी बारिश को लेकर राज्य में रेड अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच जानकारी मिली है कि, रविवार की देर रात सोलन में बादल फटने से दो घर बह गए हैं. इसमें एक ही परिवार के सात लोगों की जान चली गई है और तीन लोग अभी भी लापता हैं.
सीएम सुक्खू ने लोगों से की अपील
वहीं सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हेंडल से ट्वीट कर कहा कि, 'हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर त्रासदी हुई है, पिछले 48 घंटों से लगातार बारिश हो रही है. राज्य के विभिन्न हिस्सों से बादल फटने और भूस्खलन की खबरें सामने आई हैं, जिससे बहुमूल्य जान-माल का नुकसान हुआ है. मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे फिसलन वाले क्षेत्रों से बचें और जल निकायों से दूर रहें.'
हिमाचल में भी बंद स्कूल-कॉलेज
वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी आसमान से आफत बरस रही है, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बीच स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं, कई जगहों पर रास्ते बंद हैं. लोग जगह-जगह फंसे हैं. हिमाचल के पहाड़ पर लगातार भूस्खलन हो रहा है, इस बीच सरकार ने 14 अगस्त को स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा कर दी है. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने आज यानी 14 अगस्त को प्रस्तावित परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है.
बारिश की वजह से ये रास्ते बंद
भारी बारिश में भूस्खलन के कारण कुल्लू मनाली जाने वाले रास्ते बंद हैं. चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे से पंडोह के बीच कई जगहों पर भी रास्ते बंद हैं. DGP संजय कुंडू ने टूरिस्ट और स्थानीय लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है. साथ ही नदी-नालों और लैंडस्लाइड संभावित इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी है.