Himachal Monsoon: हिमाचल प्रदेश में इस साल मानसून बारिश नहीं बल्कि आफत लेकर आया है. प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से आम जन जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है. जिला मंडी में भी भारी बारिश की वजह से जमकर तबाही हो रही है. मंडी के थट्टा गांव में बादल फटने की वजह से एचआरटीसी की बस बह गई. यह बस रोड बंद होने की वजह से यहां 11 अगस्त से पार्क थी. अचानक बादल फटने से बस समेत अन्य गाड़ियां भी बह गई. हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निर्देशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि बस संख्या HP-65-0139 बादल फटने की वजह से बह गई है. एचआरटीसी बस का स्टाफ पूरी तरह सुरक्षित है. यह बस 47 सीटर थी.


सोलन में भारी तबाही
इसके अलावा जिला सोलन में रविवार देर रात बादल फटने से बाढ़ के साथ आए मलबे में दो मकान और एक गौशाला बह गई है. बादल फटने की इस घटना में पांच लोगों को मौत हो गई, जबकि तीन लापता हैं. टीम ने पांच लोगों को बचा लिया है. इसके अलावा भूस्खलन के चलते कई हाईवे और सड़कें बंद हो गई हैं. हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बारिश के बीच सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का फैसला भी लिया है. प्रदेश भर के सभी शिक्षण संस्थान आज बंद हैं.


Himachal Rains: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश से मची तबाही, CM सुक्खू ने लोगों से की ये अपील


कहर बरपा रही है बारिश
हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच पिछले 48 घंटों से जारी भारी बारिश ने कहर बरपाया है. जगह-जगह भूस्खलन के साथ पेड़ गिरने से सड़कें ठप हो गई हैं. प्रदेश में 452 सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही ठप है. मानसून सीजन के दौरान 24 जून से 13 अगस्त तक 257 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 290 घायल हुए हैं. अब तक 1 हजार 376 घर ढह गए है.