Himachal Rains Live: हिमाचल में बारिश-भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 50, IMD ने जारी किया रेट अलर्ट
Himachal Weather Update Live: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर तबाही लौट आई है. शिमला में एक शिव मंदिर के पास भूस्खलन होने से कई लोगों के दबे होने की सूचना है. यहां पढ़ें लाइव अपडेट्स
LIVE
Background
Himachal Cloudburst Live: हिमाचल प्रदेश में सोलन जिले के जादोन गांव में बादल फटने से एक परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गयी है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि रविवार रात को बादल फटने से दो मकान बह गए और हादसे में छह लोगों को बचाया गया है.
सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त हरनाम (38), कमल किशोर (35), हेमलता (34), राहुल (14), नेहा (12), गोलू (8) और रक्षा (12) के रूप में की गयी है.
इसके अलावा भूस्खलन के कारण शिमला के समर हिल इलाके में एक शिव मंदिर में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. बचाव अभियान चलाया जा रहा है. राज्य में भारी बारिश के मद्देनजर सभी स्कूल और कॉलेज को सोमवार को बंद रखने का आदेश दिया गया है.
राज्य में हो रही घटनाओं के बीच सीएम सुक्खू ने ट्वीट कर लोगों से अपील की है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर त्रासदी हुई है, पिछले 48 घंटों से लगातार बारिश हो रही है. राज्य के विभिन्न हिस्सों से बादल फटने और भूस्खलन की खबरें सामने आई हैं, जिससे बहुमूल्य जान-माल का नुकसान हुआ है. मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे फिसलन वाले क्षेत्रों से बचें.
एक अन्य ट्वीट में सीएम ने कहा कि शिमला से दुखद खबर सामने आई है, जहां भारी बारिश के कारण समर हिल में "शिव मंदिर" ढह गया. अब तक नौ शव निकाले जा चुके हैं. स्थानीय प्रशासन उन लोगों को बचाने के लिए मलबे को हटाने के लिए तत्परता से काम कर रहा है जो अभी भी फंसे हो सकते हैं. शांति
सोलन में राहत और बचाव कार्य जारी
हिमाचल प्रदेश के सोलन में शिमला-कालका राजमार्ग के पास भूस्खलन के बाद चक्की मोड़ के पास प्रशासन द्वारा बहाली का कार्य जारी है.
#WATCH हिमाचल प्रदेश: सोलन में शिमला-कालका राजमार्ग के पास भूस्खलन के बाद चक्की मोड़ के पास प्रशासन द्वारा बहाली का कार्य जारी है। pic.twitter.com/wVkIr66dLw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2023
हिमाचल में 50 से ज्यादा लोगों की मौत
हिमाचल में बारिश और भूस्खलन से 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. शिमला के समर हिल इलाके में शिव मंदिर के मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका है. सावन का महीना होने के कारण हादसे के वक्त मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. अधिकारियों ने कहा कि शिमला में दो जगह भूस्खलन हुआ है और मंदिर के पास हुआ भूस्खलन उनमें से एक है, शिमला में भारी बारिश हो रही है. उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है
हिमाचल प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 48 हुई
हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन और लगातार बारिश के कारण कुल 48 लोगों की जान चली गई है. सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हिमाचल प्रदेश के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी.
कालका-शिमला रेलवे ट्रैक भारी बारिश में बहा
हिमाचल प्रदेश की सरकार ने जानकारी दी कि जुतोग और समर हिल रेलवे स्टेशनों के बीच किमी 92/6-92/7 पर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक भारी बारिश के कारण बह गया है. कंडाघाट-शिमला के बीच ट्रेनों की आवाजाही रद्द हो गई है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जताया शोक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन से लोगों की मौत पर सोमवार को दुख जताया और कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मी स्थानीय प्रशासन के साथ राहत व बचाव कार्यों में जुटे हैं.शाह ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स (पूर्ववर्ती ट्विटर)’ पर पोस्ट किया, ‘‘हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर भारी वर्षा और भूस्खलन से हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है. एनडीआरएफ की टीम स्थानीय प्रशासन के साथ राहत व बचाव कार्यों में लगी हैं.’’उन्होंने कहा, ‘‘शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर उन्हें यह दु:ख सहने की शक्ति दें. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’’