Himachal Rajya Sabha Elections 2024: मंगलवार को हिमाचल प्रदेश की एक राज्यसभा सीट के लिए चुनाव होना है. इस चुनाव में कांग्रेस से डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी भी और बीजेपी से हर्ष महाजन चुनावी मैदान में हैं. इस चुनाव से पहले हिमाचल बीजेपी ने चुनाव आयुक्त को कांग्रेस विधायकों को व्हिप जारी करने के संबंध में शिकायत भेजी है. हिमाचल कांग्रेस विधायक दल के चीफ व्हिप और सरकार में संसदीय कार्य मंत्री हर्ष महाजन की ओर से सभी कांग्रेस विधायकों को तीन लाइन का एक व्हिप भी जारी किया गया है.
इसमें सभी कांग्रेस विधायकों को वोटिंग के दिन वहां मौजूद रहने के लिए कहा गया है. साथ ही इस व्हिप में कांग्रेस के आधिकारिक प्रत्याशी डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी को वोट करने की भी प्रार्थना की गई है. भारतीय जनता पार्टी ने इस व्हिप की कॉपी के साथ चुनाव आयोग को शिकायत भेजी है और कार्रवाई की मांग उठाई है.
विधायकों को व्हिप जारी करने के खिलाफ कार्रवाई की मांग
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस अपने विधायकों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस विधायकों से आग्रह किया है कि वह अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर वोट दें. उन्होंने कहा कि अब लगातार कांग्रेस विधायकों पर दबाव बनाने की कोशिश हो रही है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह चुनाव आयोग की 6 जुलाई, 2017 की क्लेरीफिकेशन का खुलेआम उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायकों को इस तरह का भी जारी नहीं कर सकती.
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अगर कोई क्रॉस वोटिंग करता है, तो वह वोट अमान्य हो जाएगा. जयराम ठाकुर ने कहा कि विधायकों को केवल अपने पार्टी के आधिकारिक एजेंट को अपना वोट दिखाना होता है. इससे वोट अमान्य घोषित नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायकों पर दबाव बनाने की कोशिश पूरी तरह अनैतिक है.
CM सुक्खू भी करें सिंघवी का विरोध- जयराम ठाकुर
जयराम ठाकुर ने कहा की मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सत्ता में आते ही वॉटर सेस के जरिए राज्य की कमाई बढ़ाने का फैसला लिया. कंपनियों ने राज्य सरकार की इस फैसले के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की और इस याचिका में लड़ाई लड़ रहे वकील डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह अभिषेक मनु सिंघवी भी ने मुख्यमंत्री के पहले फैसले का विरोध किया. इस तरह मुख्यमंत्री को भी उनका विरोध करना चाहिए.
जयराम ठाकुर ने तंज करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री से भी यही आग्रह कर रहे हैं कि वह अभिषेक मनु सिंघवी का विरोध करें. बीजेपी की ओर से हिमाचल कांग्रेस विधायक दल के लिए जारी किए गए व्हिप और चुनाव आयोग की साल 2017 की क्लेरिफिकेशन की प्रति भी प्रेषित की गई है.