(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajya Sabha Election: हिमाचल में क्रॉस वोटिंग के सवाल पर विक्रमादित्य सिंह बोले- 'सबके बारे में तो नहीं लेकिन मेरा...'
Himachal Rajya Sabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश की एक राज्यसभा सीट पर मंगलवार 27 फरवरी को वोटिंग जारी है. शाम चार बजे तक यह साफ हो जाएगा कि हर्ष महाजन औऱ अभिषेक मनु सिंघवी में से कौन राज्यसभा जाएगा.
Himachal Rajya Sabha Election: हिमाचल प्रदेश राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग करने की अटकलें तेज हैं. यानी कांग्रेस के कुछ विधायकों ने बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन के पक्ष में वोट किया है. इस पर कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह तो समय बताएगा कि क्या हुआ और क्या नहीं. मैं बस यह बोल सकता हूं कि कांग्रेस पार्टी ने और आलाकमान ने हमें बहुत कुछ दिया है. उनका सम्मान बरकरार रखना हमारा दायित्व बनता है. मैं सबके लिए तो नहीं कह सकता लेकिन मेरे विचार साफ हैं. मैं हमेशा कांग्रेस का समर्थन करूंगा.
गौरतलब है कि इस राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लग सकता है क्योंकि इस बात की सूचना है कि कांग्रेस के कुछ विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है. वहीं, कांग्रेस के ही विधायक सुदर्शन बब्लू होशियारपुर के अस्पताल में भर्ती होने की वजह से मतदान करने शिमला नहीं आ पाए थे. हालांकि, बीमारी के बावजूद खास तौर पर वोट डालने के लिए वह शिमला पहुंच गए हैं.
#WATCH | Shimla | On rumors of cross-voting in Rajya Sabha elections, Himachal Pradesh minister & Congress leader Vikramaditya Singh says "...As far as I am concerned, my conscience is clear." pic.twitter.com/MPLqHf795x
— ANI (@ANI) February 27, 2024
प्रतिभा पाटिल का भी आया बयान
वहीं, इन सबके बीच प्रतिभा पाटिल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खू से नाराज दिख रही हैं. उन्होंने कहा कि विधायकों की नराजगी स्वभाविक है. विधायकों को लगता था कि सरकार कुछ कर सकती थी.
जानकारी के लिए बता दें कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी उम्मीदवार हैं तो वहीं बीजेपी ने हर्ष महाजन को कैंडिडेट बनाया है. मंगलवार शाम चार बजे तक रिजल्ट आने के बाद यह साफ हो जाएगा कि दोनों में से राज्यसभा सांसद कौन बनने वाला है.
यह भी पढ़ें: Himachal Rajya Sabha Election: क्रॉस वोटिंग की अटकलों पर प्रतिभा सिंह बोलीं- 'विधायकों को लगता था कि सरकार...'