Himachal Pradesh Rajya Sabha Election: हिमाचल प्रदेश की एक राज्यसभा सीट के लिए मंगलवार की सुबह 9 बजे वोटिंग शुरू हुई. कुल 68 में से 67 विधायक वोट डाल चुके हैं. चिंतपूर्णी से कांग्रेस विधायक सुदर्शन कुमार बबलू स्वास्थ्य कारणों की वजह से वोट डालने नहीं आ सके हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी राज्यसभा चुनाव के लिए वोट डाल दिया है. वोट डालने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि सबने पार्टी की विचारधारा के मुताबिक ही वोट डाला है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह परिणाम आने के बाद ही कुछ कह सकेंगे.
बीजेपी की ओर से बार-बार अंतरात्मा की आवाज सुनने की बात पर भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी में अंतरात्मा नाम की कोई चीज नहीं है. बीजेपी में पैसा ही अंतरात्मा है. सीएम सुक्खू ने कहा कि चुनाव में पार्टी के विचार पर वोट दिया जाता है, न कि अंतरात्मा की आवाज सुनकर. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जो लोग पार्टी के विरोध में वोट डालते हैं, वह सौदेबाजी करके हो ऐसा करते हैं. हालांकि, उन्होंने हिमाचल प्रदेश की एक राज्यसभा सीट के लिए किसी भी तरह के हॉर्स ट्रेडिंग की बात से इनकार किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके ध्यान में ऐसा कुछ नहीं है.
बीजेपी का दावा- अंतरात्मा की आवाज सुनकर हुई वोटिंग
हिमाचल प्रदेश की एक सीट के लिए हो रहे राज्यसभा चुनाव के बीच बीजेपी ने दावा किया है कि कांग्रेस विधायकों ने अंतरात्मा की आवाज सुनकर वोट दिया है. बीजेपी कांग्रेस विधायकों की क्रॉस वोटिंग को लेकर आश्वस्त है. हालांकि, यह शाम तक ही स्पष्ट हो पाएगा कि बीजेपी के दावों में कितनी सच्चाई है.
क्या है हिमाचल विधानसभा की स्थिति?
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कुल 68 विधानसभा सीट हैं. इनमें 40 पर कांग्रेस और 25 पर बीजेपी के विधायक जीते हैं. वहीं, तीन अन्य सीट निर्दलीयों के खाते में है. नालागढ़ से कृष्ण लाल ठाकुर, देहरा से होशियार सिंह और हमीरपुर से आशीष शर्मा निर्दलीय विधायक हैं. इनमें कृष्ण लाल ठाकुर और होशियार सिंह बीजेपी से बागी होकर चुनाव लड़े थे. वहीं, आशीष शर्मा कांग्रेस से बागी होकर चुनाव जीत विधायक बने हैं.
ये भी पढ़ें- हिमाचल राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को झटका, वोट डालने नहीं पहुंचे ये विधायक, हुई क्रॉस वोटिंग