Himachal Rajya Sabha Election: हिमाचल में राज्यसभा चुनाव से पहले EC पहुंची BJP तो कांग्रेस ने बताया नंबर गेम, कहा- अभिषेक मनु सिंघवी जीतेंगे
Himachal Pradesh Rajya Sabha Election: बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार हर्ष महाजन की ओर से व्हिप के संबंध में चुनाव आयोग से शिकायत करने पर हर्षवर्धन चौहान ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह BJP की हताशा है.
Himachal Pradesh Rajya Sabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश की एकमात्र राज्ससभा सीट के लिए मंगलवार को मतदान होना है. इसके लिए सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इस चुनाव के लिए कांग्रेस ने व्हिप जारी किया है तो बीजेपी ने इसके खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की है. इस पर अब कांग्रेस नेता और हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन चौहान की प्रतिक्रिया आई है.
‘बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप’
बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार हर्ष महाजन की ओर से व्हिप के संबंध में चुनाव आयोग से शिकायत करने पर हर्षवर्धन चौहान ने कहा, "जयराम ठाकुर क्या कहते हैं, उससे हमें कोई लेना-देना नहीं है. यह बीजेपी की हताशा है क्योंकि विधायकों की संख्या बीजेपी के पक्ष में नहीं है. 40 विधायक कांग्रेस के साथ हैं और 3 निर्दलीय हैं. बीजेपी के पास केवल 25 विधायक हैं. बिना संख्या के भी, बीजेपी अपना उम्मीदवार खड़ा कर रही है, जिसका मतलब है कि वे खरीद-फरोख्त की योजना बना रहे हैं."
#WATCH | On BJP's Rajya Sabha candidate complaining to EC regarding the whip issued by Congress, Harsh Wardhan Chauhan, Himachal Pradesh Minister says, " We have nothing to do with what Jairam Thakur says. This is BJP's frustration because the number of MLAs is not in favour of… pic.twitter.com/kRKPZSoB49
— ANI (@ANI) February 27, 2024
‘कूड़े में फेंका गया कागज बीजेपी के पास कैसे पहुंचा’
हर्षवर्धन चौहान ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से कोई व्हिप जारी नहीं किया गया. बल्कि प्राथमिक तौर पर व्हिप बनाकर उसे कैंसिल कर दिया गया, क्योंकि जब उन्हें पता चला कि राज्यसभा चुनाव में व्हिप कोई मायने नहीं रखता तो इसे आगे नहीं बढ़ाया गया. लेकिन, उनको इस बात की हैरानी है कि कांग्रेस की तरफ से कूड़े में फेंका गया व्हिप का कागज कैसे बीजेपी के पास पहुंचा और वो इन्होंने इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया को कंप्लेंट के रूप में भेजा है. ये बीजेपी की हताशा, निराशा है. हिमाचल कांग्रेस के पास स्पष्ट बहुमत है. कांग्रेस विधायकों को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूकखू की अध्यक्षता पर पूरा विश्वास है. कांग्रेस उनके नेतृत्व में मजबूत है. कांग्रेस के 40 के 40 विधायक एक है.