Himachal Pradesh Rajya Sabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश राज्यसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. कांग्रेस को हिमाचल में बड़ा झटका लग सकता है. कांग्रेस के विधायक सुदर्शन बब्लू वोट डालने शिमला नहीं पहुंचे हैं. कांग्रेस विधायक पंजाब के होशियारपुर में भर्ती हैं. इसके अलावा सूचना है कि कांग्रेस के कई विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है. इसका मतलब है कि कांग्रेस के कुछ विधायकों ने बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोटिंग की है.


सूत्रों के मुताबिक हिमाचल में अगर 7 या उससे ज्यादा क्रॉस वोटिंग हुई तो सुक्खू सरकार पर भी तलवार लटक सकती है. इस बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है, "हमारे सभी विधायकों ने चुनाव के लिए मतदान किया है. मुझे उम्मीद है कि उन सभी ने पार्टी की विचारधारा पर वोट किया है. नतीजे घोषित होने के बाद ही हम कुछ कह सकते हैं. बीजेपी में अंतर-आत्मा नाम की चीज नहीं है, वाह तो पैसा अंतर-आत्मा चलता है."


कांग्रेस ने जारी किया था व्हिप


बता दें कि कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए अभिषेक मनु सिंघवी को मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी की ओर से हर्ष महाजन मैदन हैं. इससे पहले बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार हर्ष महाजन ने चुनाव में जीत का दावा किया था. इसके बाद कांग्रेस ने अपने विधायकों को पार्टी उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी को वोट देने के लिए व्हिप जारी किया था.


तीन बार कांग्रेस से विधायक और मंत्री रहे हर्ष महाजन ने सितंबर 2022 में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी में शामिल हो गए थे. नामांकन करने के दौरान ही हर्ष महाजन ने उम्मीद जताई थी कि कांग्रेस सदस्य अपनी ‘अंतरात्मा की आवाज’ पर वोट डालेंगे. 


ये भी पढ़ें- Himachal Rajya Sabha Election: बीजेपी को मिलेगा 'हर्ष' या सिंघवी का होगा 'अभिषेक'? हिमाचल में दिलचस्प हुआ राज्यसभा चुनाव