(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Himachal Rajya Sabha Election: हिमाचल में कांग्रेस विधायकों की नाराजगी पर प्रतिभा सिंह बोलीं- 'यह हमारे लिए संकट की घड़ी'
Rajya Sabha Election Result: हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा है कि कांग्रेस से कुछ विधायक नाराज जरूर हैं, लेकिन उन्हें मनाने की कोशिश की गई है. नाराज विधायकों को सरकार में जगह दी जाएगी.
Himachal Pradesh Rajya Sabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश की एक राज्यसभा सीट के लिए चुनाव हो रहे हैं. चुनाव में सभी 68 विधायकों ने अपना वोट डाल दिया है. इस बीच कुछ कांग्रेस विधायकों के क्रॉस वोटिंग करने की सूचना सामने आ रही है. सूचना है कि कुछ नाराज विधायकों ने कांग्रेस के खिलाफ वोट किया है. इस बीच हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि वे भी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं. प्रतिभा सिंह ने कहा कि विधायकों की अंतरात्मा उन्हें ऐसा करने की अनुमति नहीं देगी.
प्रतिभा सिंह ने कहा कि यह कांग्रेस के लिए संकट की घड़ी है. बीजेपी ने चुनावी मैदान में अपना प्रत्याशी उतारा हुआ है. बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन के साथ केंद्र सरकार का आशीर्वाद है. ऐसे में वे भी कॉन्फिडेंट हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी राज्यसभा चुनाव में जीत हासिल करेगी. प्रतिभा सिंह ने विधायकों की नाराजगी के बावजूद कांग्रेस की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी चुनाव जीतेंगे.
राजेंद्र राणा को स्थान देने में हुई देरी- प्रतिभा सिंह
विधायकों की नाराजगी को लेकर प्रतिभा सिंह ने उदाहरण देते हुए कहा कि सुजानपुर से प्रो. प्रेम कुमार धूमल को चुनाव हारने वाले राजेंद्र राणा को उम्मीद थी कि उन्हें सरकार में उचित स्थान मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि राजेंद्र राणा को स्थान मिलने में देरी हुई है. हालांकि, उन्हें मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि आने वाले वक्त में उन्हें अच्छा पद दिया जाएगा.
प्रतिभा सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के सामने यह भी परेशानी थी कि दो-तीन नेताओं को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से ही कैसे एडजस्ट किया जाए? उन्होंने कहा कि पार्टी ने नाराज विधायकों को मनाने की कोशिश की है. नाराज विधायकों को भी सरकार में जगह दी जाएगी. प्रतिभा सिंह ने कहा कि जो लोग नाराज हैं, उन्हें कांग्रेस गले लगाएगी. उन्होंने कहा कि अंतरात्मा की आवाज को लेकर कोई कुछ नहीं कह सकती. संभव है कि कुछ विधायकों के दिल में कुछ और हो और बाहर कुछ और.