Himachal Rajya Sabha Election Highlights: क्या हिमाचल में बदलेगी सरकार? 28 फरवरी को राज्यपाल से मिलेंगे जयराम ठाकुर
Rajya Sabha Election Result Highlights: हिमाचल प्रदेश की एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए रोमांचक मुकाबला हुआ. अंत में बीजेपी के हर्ष महाजन को जीत हासिल हुई. उन्होंने दावा किया कि सुक्खू सरकार गिरेगी.
हिमाचल में मिली जीत के बाद बीजेपी का जोश हाई है. बीजेपी दावा कर रही है कि सुक्खू सरकार के पास बहुमत नहीं है. इस बीच बुधवार (28 फरवरी) को सुबह साढ़े सात बजे विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर राज्यपाल से मुलाकात करेंगे.
राज्यसभा चुनाव में हार के बाद अभिषेक मनु सिंघवी ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने बीजेपी के हर्ष महाजन को जीत की बधाई दी. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. उन्होंने कहा कि सीएम सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने बहुत मेहनत की. हमने हारते हारते भी इतिहास बनाया है.
हिमाचल में राज्यसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद हर्ष महाजन ने कहा कि कांग्रेस की सरकार अपना बहुमत खो चुकी है. अगर शर्म है तो सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए. क्या बीजेपी यहां सरकार बनेगी, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ये पक्की बात है. उन्होंने दावा किया कि राज्य में कांग्रेस की सरकार गिरनेगी और बीजेपी की सरकार बनेगी.
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के छह विधायक के साथ तीन निर्दलीय विधायक पंचकूला पहुंच चुके हैं. उन्हें सेक्टर वन के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में ठहराया गया है. भारतीय जनता पार्टी अपने साथ निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा, होशियार सिंह और केएल ठाकुर को ले गई है. इसके अलावा कांग्रेस के विधायक देवेंद्र भुट्टो, सुधीर शर्मा, राजेंद्र राणा, चैतन्य शर्मा, आईडी लखनपाल और रवि ठाकुर भी पंचकूला पहुंचे हैं.
हिमाचल प्रदेश के कई विधायक पंचकूला के सेक्टर एक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पहुंचे हैं. सेक्टर 1 के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस को आम जनता के लिए पूरी तरह से बंद किया गया. मीडिया को भी रेस्ट हाउस के अंदर आने से रोका गया. हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस और निर्दलीय विधायक पंचकूला सेक्टर 1 में पहुंचे हैं.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे पांच-छह विधायकों को बीजेपी ने किडनैप कर लिया है. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ और हरियाणा पुलिस के कब्जे में विधायकों को हरियाणा ले जाया गया है. बीजेपी नेता मतगणना अधिकारियों को धमका रहे हैं और मतगणना नहीं होने दे रहे हैं.
सीएम सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने कहा कि बीजेपी हिमाचल प्रदेश में गुंडागर्दी करने की कोशिश कर रही है. हिमाचल की यह संस्कृति नहीं है. बीजेपी द्वारा लोकतंत्र को समाप्त करने की कोशिश की जा रही है.
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस का एक विधायक जो हेलीकॉप्टर से आया था और उसको CM साहब ने वोट देने के लिए पहुंचाया था. हमारी मांग है कि उनका वोट न गिना जाए. यह मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन है. उस वोट को अभी रोका जाना चाहिए. मैंने EC के सामने अपनी यह बात रखी है. हमारी मांग है उनके वोट को काउंट ना किया जाए.
हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. बीजेपी ने काउंटिंग रोकने की मांग की है.
बीजेपी ने बीमार विधायक सुदर्शन बबलू के वोट को रद्द करने और तब तक मतगणना रोकने की मांग की है.बीजेपी का आरोप बबलू को वोट दिलवाने के लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सरकारी तंत्र का इस्तेमाल किया.
हिमाचल में राज्यसभा चुनाव में अब रिजल्ट की बारी है. थोड़ी देर में मतों की गिनती शुरू होगी. यहां कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी का मुकाबला बीजेपी के हर्ष महाजन से है.
सुक्खू सरकार में मंत्री और प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि नतीजों से ही सब साफ होगा. अगर क्रॉस वोटिंग हुई है तो ये चिंता का विषय है.
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि सुधीर शर्मा, राजेंद्र राणा, देवेंद्र भुट्टो, चैतन्य शर्मा, रवि ठाकुर, इंद्र दत्त लखनपाल के द्वारा क्रॉस वोटिंग की आशंका है.
बीजेपी के उम्मीदवार हर्ष महाजन ने कहा कि सुक्खू सरकार से कोई भी खुश नहीं है. हिमाचल में सरकार बदलने वाली है. महाजन का मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी से है.
एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू बहुमत खो चुके हैं. उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस का कोई विधायक बिका नहीं होगा तो हमें 40 वोट मिलेंगे. शाम को गिनती है, तभी हम कुछ बोलेंगे.
राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग को लेकर साथ हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह ने कहा कि जब नतीजे आएंगे तब देखेंगे और स्थिति का सामना करेंगे. हम नैया पार लगा लेंगे, हमारे पास बहुमत है. हमें संकेत था कि वे (बीजेपी) धनबल का इस्तेमाल करेंगे.
हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. सभी 68 विधायकों ने वोट किया है. अब रिजल्ट की बारी है. क्रॉस वोटिंग की अटकलों के बीच अब देखना दिलचस्प होगा कि चुनाव में कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी जीत दर्ज करते हैं या बीजेपी के हर्ष महाजन.
सूत्रों ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि कांग्रेस के 9 से 10 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है. यानि कि उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार हर्ष महाजन को वोट किया है.
राज्यसभा चुनाव के लिए वोट डालने के लिए चिंतपूर्णी से कांग्रेस विधायक सुदर्शन कुमार बबलू पहुंचे हैं. बीमारी के बावजूद खास तौर पर वोट डालने के लिए शिमला पहुंचे हैं.
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रतिभा सिंह ने कहा कि विधायकों की नाराजगी स्वभाविक है. विधायकों को लगता था कि सरकार कुछ कर सकती थी.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में विधानसभा पहुंचकर वोट किया. उन्होंने कहा कि सभी विधायकों ने वोट डाला है. सभी ने पार्टी की विचारधारा के आधार पर वोट किया है. बाकी परिणाम आएगा, तभी हम कुछ कह सकते हैं.बीजेपी में पैसे की अंतरात्मा चलती है.
सूत्रों ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि हिमाचल में कांग्रेस को झटका लग सकता है. कई विधयकों ने क्रॉस वोटिंग की है. यानि की उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार हर्ष महाजन को वोट किया है.
कांग्रेस को हिमाचल प्रदेश में झटका लग सकता है. कांग्रेस के विधायक सुदर्शन बबलू शिमला वोट डालने नहीं पहुंचे हैं. बबलू पंजाब के होशियारपुर में अस्पताल में भर्ती हैं.
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बीजेपी में अंतरात्मा नाम की कोई चीज नहीं है. जो पार्टी से परे जाकर जो वोट डालता है, समझिये कुछ न कुछ सौदेबाजी की है.
राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग के बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ सब कुछ ठीक नहीं है, कांग्रेस के पास वोट हैंस, लेकिन गणित गड़बड़ हो सकता है.
हिमाचल की 68 सीटों में कांग्रेस के पास 40 विधायक हैं. 3 निर्दलीय विधायक हैं और इनका समर्थन सरकार को है. बीजेपी के 25 विधायक हैं. इस समीकरण से देखें तो कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी की जीत तय है. हालांकि अगर बड़े पैमाने पर क्रॉस वोटिंग हुई तो कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. यहां बीजेपी ने हर्ष महाजन को उम्मीदवार बनाया है.
हिमाचल प्रदेश में अब तक कुल 68 विधायकों में से 64 ने राज्यसभा चुनाव में अपना वोट डाला है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि हम लोकतांत्रिक अधिकार का पालन कर रहे हैं. हमारे पास जो अधिकार है, उसके तहत उम्मीदवार उतारा है. हमेशा सर्वसम्मति से चुनाव नहीं होता है, पहले भी चुनाव हुए हैं. हमने हालात को देखते हुए उम्मीदवार दिए हैं.हमें उम्मीद है कि विधायक अंतरात्मा की आवाज सुनकर वोट करेंगे.
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि हिमाचल राज्यसभा चुनाव में कोई क्रॉस वोटिंग नहीं होगी.कांग्रेस को 40 वोट मिलेंगे.
बीजेपी विधायक जगत सिंह नेगी ने राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग से पहले कहा कि हमारे पास संख्या है. कोई क्रॉस वोटिंग नहीं होगी. हमें अच्छी संख्या में वोट मिलेंगे.
कांग्रेस से नाराज चल रहे विधायक राजेंद्र राणा भी वोट करने पहुंचे हैं. शिमला में विधानसभा परिसर में वोटिंग हो रही है.
हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट के लिए वोटिंग हुई शुरू हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता जयराम ठाकुर वोट डालने पहुंचे हैं.
हिमाचल में वोटिंग के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. बीजेपी और कांग्रेस के कई विधायक शिमला में विधानसभा पहुंचे हैं.
राज्यसभा के लिए बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन ने कहा कि हम अच्छे की उम्मीद में हैं. हमने कांग्रेस के खिलाफ अच्छी मेहनत की है. फाइट तो देंगे.
हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि मत देने का अधिकार सभी को है. राज्यसभा के लिए हमने भी उम्मीदवार दिए हैं. हर्ष महाजन हमारे कैंडिडेट हैं. सभी विधायक अपनी अंतरात्मा से मतदान करें. लोकतांत्रिक व्यवस्था है, कैंडिडेट दिया है. क्रॉस वोटिंग को लेकर उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ इतना कहना है कि अंतरात्मा की आवाज सुनें
बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार हर्ष महाजन की ओर से कांग्रेस द्वारा जारी व्हिप के संबंध में चुनाव आयोग से शिकायत करने पर हिमाचल प्रदेश के मंत्री हर्षवर्धन चौहान की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा, "जयराम ठाकुर क्या कहते हैं, उससे हमें कोई लेना-देना नहीं है. यह बीजेपी की हताशा है क्योंकि विधायकों की संख्या बीजेपी के पक्ष में नहीं है." 40 विधायक कांग्रेस के साथ हैं और 3 निर्दलीय हैं. बीजेपी के पास केवल 25 विधायक हैं. बिना संख्या के भी, बीजेपी अपना उम्मीदवार खड़ा कर रही है, जिसका मतलब है कि वे खरीद-फरोख्त की योजना बना रहे हैं."
हिमाचल राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी के सामने बीजेपी के हर्ष महाजन कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं. तीन बार कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री हर्ष महाजन ने विधानसभा चुनाव से पहले सितंबर 2022 में पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी में शामिल हो गए थे.
बैकग्राउंड
Himachal Rajya Sabha Election 2024 Live Updates: हिमाचल प्रदेश की एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी और बीजेपी के हर्ष महाजन के बीच टक्कर है. साल 2022 में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले हर्ष महाजन कांग्रेस छोड़कर दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गए थे.
68 सदस्यीय हिमाचल विधानसभा में कांग्रेस के पास 40 विधायक हैं. वहीं बीजेपी के पास 25 विधायक हैं. यहां तीन निर्दलीय विधायक हैं. कांग्रेस ने अपने विधायकों को पार्टी उम्मीदवार वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी को वोट देने के लिए व्हिप जारी किया है.
हर्ष महाजन बार-बार कहते रहे हैं कि वह सभी विधायकों को अच्छी तरह जानते हैं और उनके साथ संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी जीत की उम्मीद है. कांग्रेस के एक विधायक ने रविवार को कहा कि राज्यसभा चुनाव से पहले एक व्हिप जारी किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -