Himachal Pradesh Politics: एक तरफ हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की बात कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस के विधायकों पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं. यह भ्रष्टाचार के आरोप और कोई नहीं, बल्कि पूर्व मंत्री लग रहे हैं. तत्कालीन जय राम सरकार में जनजातीय विकास मंत्री रहे डॉ. राम लाल मारकंडा ने कांग्रेस विधायक रवि ठाकुर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. साथ ही मारकंडा ने रवि ठाकुर का इस्तीफा भी मांगा है.
पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि विधायक रवि ठाकुर सरकारी काम में 10 फीसदी कमीशन ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि लाहौल स्पीति में यह काम धड़ल्ले से चल रहा है. डॉ. राम लाल मारकंडा ने कहा कि विधायक रवि ठाकुर के करीबी रहे आशीष शर्मा को भी भ्रष्टाचार की शिकायत के चलते ही कम से निकाल दिया गया. कांग्रेस के अपने ही लोग इस भ्रष्टाचार की तस्दीक कर रहे हैं.
CM सुक्खू से शिकायत करेंगे पूर्व मंत्री रामलाल मारकंडा
डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि वे इसकी शिकायत हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से करेंगे. सुक्खू सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की बात कर रही है. ऐसे में उन्हें विश्वास है कि मुख्यमंत्री उनकी शिकायत पर कार्रवाई करेंगे. पूर्व मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा के आरोपों पर एबीपी न्यूज ने विधायक रवि ठाकुर के प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.
चारों लोकसभा सीट पर जीत का दावा
हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री रहे डॉ. रामलाल मारकंडा ने लोकसभा चुनाव में चारों सीट पर जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से कुछ कमियां रह गई, लेकिन साल 2024 में ऐसा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि पूरे देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास है. भाजपा पूरे दमखम के साथ लोकसभा का चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की चारों सीट पर जीत के साथ पूरे देश में भाजपा का प्रदर्शन बेहतरीन रहने वाला है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: In Pics: वीकेंड पर पर्यटकों से गुलजार हुआ शिमला, 24 घंटे में 13 हजार 255 गाड़ियों की आवाजाही