Himachal Pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा के चुनाव सातवें और आखिरी चरण में होने हैं. प्रदेश की चार लोकसभा सीट के साथ छह विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव भी होने हैं. इस बीच कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के बीच वार-पलटवार का सिलसिला भी लगातार जारी है. 


हिमाचल प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार निशाना साधा. जगत सिंह नेगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने ही हिमाचल में सरकार गिराने की कोशिश की. उन्होंने बीजेपी को महिला विरोधी करार दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की वजह से ही आज प्रदेश में सारा विकास रुका हुआ है.






'ऋषिकेश में भाग गए थे दो विधायक, जंगल से पकड़कर लाई CRPF' 
हिमाचल प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद कांग्रेस के छह बागी विधायकों के साथ तीन निर्दलीय विधायकों को भारतीय जनता पार्टी ने एक महीने तक अपने कब्जे में रखा.


जगत सिंह नेगी ने कहा ''सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि दो विधायक ऋषिकेश में भाग गए थे. बाद में सीआरपीएफ जवान उन्हें पकड़कर वापस लाए.'' जगत सिंह नेगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने ही धनबल के बलबूते हिमाचल में सरकार गिराने की नापाक साजिश रची, जो नाकाम हो गई.


कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि इन दिनों बीजेपी के नेता तीनों निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा स्वीकार न होने की बात कर रहे हैं. जगत सिंह नेगी ने कहा कि इस बारे में उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को शिकायत दी है. इन तीनों निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे के पीछे की वजह उनकी स्वेच्छा नहीं, बल्कि बीजेपी का दबाव और प्रलोभन है. इसकी जांच कराने की मांग को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को शिकायत दी गई है.


बीजेपी ने विधायकों को बंदी बनाकर रखा- जगत नेगी
जगत सिंह नेगी ने कहा कि इस शिकायत पत्र में उन्होंने विधायकों के इस्तीफे से पहले के 30 दिनों का पूरा ब्योरा दिया है. इसमें इस्तीफे से 30 दिन पहले से यह तीनों निर्दलीय विधायक बीजेपी के आश्रय में प्रदेश के बाहर पांच सितारा होटल में रुके. वे सब हेलीकॉप्टर में घूमते रहे.


दिल्ली और ऋषिकेश में बीजेपी के नेताओं ने इन्हें बंदी बनाकर रखा. अब बीजेपी के लोगों ने इस मामले में प्रदेश के राज्यपाल को भी शामिल कर लिया है. बीजेपी के नेता प्रदेश के राज्यपाल पर दबाव बनाकर इन निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा स्वीकार करने की कोशिश कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: हिमाचल में तीन निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा अब तक क्यों नहीं हुआ मंजूर? क्या बोले राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, जानें