Mukesh Agnihotri on HRTC Loss: हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के 94 फीसदी रूट घाटे में चल रहे हैं. करीब 70 हजार करोड़ के आर्थिक बोझ के तले दबे हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लिए यह बेहद चिंता का विषय है. हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश में परिवहन का महकमा देख रहे मुकेश अग्निहोत्री ने एचआरटीसी को घाटे से उबारने का मास्टर प्लान तैयार किया है. हिमाचल पथ परिवहन निगम को जिन 94 फीसदी रूटों पर नुकसान हो रहा है, उन रूटों पर इलेक्ट्रिक बस चलाने का विचार किया जा रहा है. हालांकि, यह इलेक्ट्रिक बस केवल 200 किलोमीटर से कम दूरी वाले रूट पर ही चल सकेंगे.


उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि वे अभी विभाग की बारीकियों को समझ रहे हैं. जल्द ही इसे लेकर प्लान तैयार किया जाएगा, ताकि एचआरटीसी को घाटे से उबारा जा सके. साथ ही उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश के बाहर से प्राइवेट बसों का संचालन करने वाले ऑपरेटर को भी चेताया है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कोई भी ऑपरेटर हिमाचल प्रदेश के नियमों को ताक पर रखकर प्रदेश में प्रवेश करने की कोशिश करेगा, तो यह सहन नहीं किया जाएगा. उन्होंने चेतावनी दी कि कोई ऑपरेटर प्रदेश सरकार को आंख दिखाने की कोशिश न करें.


नियमों के तहत ही होगा प्राइवेट बसों का संचालन
उन्होंने कहा कि यदि हिमाचल प्रदेश में प्राइवेट बसों का संचालन किया जा रहा है, तो उसे नियमों के तहत ही करना होगा. उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आगे कहा कि एचआरटीसी के सामने कई पेचीदगियां हैं, जिन्हें जल्द सुलझाने की कोशिश की जाएगी. हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पूर्व सरकार के वक्त प्रदेश में नियमों को ताक पर रखकर महंगी गाड़ियां रजिस्टर हुई हैं. उन्होंने कहा कि इसके पीछे एक बड़े नेक्सस ने काम किया. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जिन गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन का समय जा चुका था, उन्हें हिमाचल प्रदेश में गलत कागजों के साथ रजिस्टर किया गया.


जानिए जांच को लेकर उपमुख्यमंत्री ने क्या कहा?
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर महंगी गाड़ियों में हिमाचल प्रदेश के नंबर नजर आते हैं. उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे को हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में उठाएंगे. वे चाहते हैं कि इस नेक्सस की असलियत सामने आए. हालांकि, उन्होंने अभी स्पष्ट तौर पर किसी जांच को लेकर इनकार किया है. उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने पहले इस मामले को कैबिनेट में उठाने की ही बात कही है.


ये भी पढ़ें- New Year 2023: हिमाचल प्रदेश के शिमला में ग्रैंड होगा नए साल का जश्न, बिना होटल बुकिंग आने की न करें गलती