HRTC News: हिमाचल पथ परिवहन निगम की रात्रि बस सेवा आज से बाधित नहीं होगी. सुबह के बाद बाहरी राज्यों के लिए जाने वाली लॉन्ग रूट बस नहीं चली, इससे करीब 500 रूट प्रभावित हुए. रूट प्रभावित होने के बाद हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और परिवहन महकमे के मुखिया मुकेश अग्निहोत्री ने हिमाचल एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन को वार्ता के लिए बुलाया है. यह वार्ता 18 मई को सुबह 11 बजे राज्य सचिवालय में होगी. इस बैठक में एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक भी मौजूद रहेंगे. बैठक में ड्राइवर यूनियन की परेशानियों को दूर करने की कोशिश होगी.


सरकार की ओर से वार्ता का निमंत्रण आने के बाद ड्राइवर यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ने कहा कि सरकार ने उन्हें वार्ता के लिए बुलाया है. फिलहाल ड्राइवर यूनियन ने आंदोलन को स्थगित कर दिया है. उन्होंने कहा कि 18 मई को उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के साथ बातचीत के बाद भविष्य की रणनीति तैयार की जाएगी. उन्होंने कहा कि 38 महीने से ड्राइवर कर्मचारियों को नाइट ओवर टाइम नहीं मिल रहा है.


तनख्वाह आने में भी होती है देरी


कर्मचारियों को अपनी जेब से पैसा खर्चकर रूट पर जाना पड़ता है. ऐसे में ड्राइवर कंडक्टर खासा परेशान हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी सरकारी विभागों में तनख्वाह 1 तारीख को आ जाती है, लेकिन निगम के कर्मचारियों को तनख्वाह के लिए भी लंबा इंतजार करना पड़ता है. स्थिति यह है कि घर-परिवार का गुजर-बसर करने में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.


मान सिंह ठाकुर ने कहा कि वे उप मुख्यमंत्री से वार्ता के लिए सकारात्मक हैं. वे चाहते हैं कि सरकार उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निपटारा करे. ड्राइवर-कंडक्टर नहीं चाहते कि निगम प्रबंधन को किसी प्रकार का कोई नुकसान हो, इसलिए यह बेहद जरूरी है कि कर्मचारियों की परेशानी को समझकर उन्हें सुलझाने का काम हो.


ये भी पढ़ें: Shimla: शिमला के मेयर और डिप्टी मेयर का हुआ एलान, CM सुक्खू के करीबी नेताओं को कमान