Himachal Pradesh News: आर्थिक संकट से जूझ रहे हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के लिए खुशी की खबर है. हिमाचल पथ परिवहन निगम की कमाई में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अक्टूबर 2024 में एचआरटीसी की मासिक आय 12 फीसद बढ़ी है. एचआरटीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि अक्टूबर में 76.53 करोड़ रुपये की कमाई हुई है.
साल 2023 में अक्टूबर महीने की कमाई का आंकड़ा 68.49 करोड़ रुपये था. खुशी की बात है कि इस बार मासिक आय में 12 फीसद की बढ़ोतरी हुई. रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 के पहले सात महीनों की कुल आय भी वित्त वर्ष 2023-24 के पहले सात महीनों की तुलना में ज्यादा है. इन सात महीनों में हिमाचल पथ परिवहन निगम ने 63 करोड़ रुपये की ज्यादा कमाई की है, जो करीब 14 फीसद है. उन्होंने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम का प्रत्येक कर्मचारी जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम मूल सिद्धांत 'सजग साधना, सविनय सेवा' के लिए दृढ़ संकल्प है.
दिवाली पर HRTC को 2.72 करोड़ की आय
दीपावली के मौके पर दोपहर तक एचआरटीसी की बसें सड़कों पर नजर आयीं. आम लोगों को बसों के चलने से बड़ी सहूलियत मिली. एचआरटीसी ने लोगों के लिए स्पेशल बस भी संचालित किए. दीपावली से एक दिन पहले 30 अक्टूबर को हिमाचल पथ परिवहन निगम ने 2.92 करोड़ रुपये की कमाई की.
इस बढ़ोतरी में दीपावली के दौरान चली स्पेशल बसों का भी योगदान रहा. दीपावली के दिन हिमाचल पथ परिवहन निगम की कमाई 2.72 करोड़ रही है. एचआरटीसी ने स्पेशल बसों की बुकिंग के लिए ऑनलाइन की भी सुविधा दी थी. दिवाली के लिए घर जाने वाले यात्रियों ने एचआरटीसी की सुविधा का भरपूर लाभ उठाया. एचआरटीसी प्रबंधन का कहना था कि दिवाली के मद्देनजर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए स्पेशल बसों को चलाने का फैसला लेना पड़ा.
ये भी पढ़ें-
Watch: हिमाचल के सिरमौर में मनाई गई अनोखी दिवाली, गालियां देकर भगाई गई प्रेत आत्माएं