Himachal Pradesh Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव हैं. अब सिर्फ सातवें चरण का ही मतदान बाकी रह गया है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला पहुंचकर विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर ने इंटेलेक्चुअल मीट में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ पत्रकारों और विभिन्न विश्वविद्यालयों-कॉलेज से आए बच्चों के साथ संवाद किया.
इस दौरान विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर ने कहा कि भारत विकासशील देश से विकसित देश की तरह बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही भारत पांचवें स्थान से तीसरे स्थान की अर्थव्यवस्था बन जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके बाद भारत की अर्थव्यवस्था दूसरे नंबर पर भी जल्द पहुंचेगी. जयशंकर ने कहा कि भारत को दूसरे नंबर पर रुकने की आदत नहीं है. ऐसे में जल्द ही भारत विश्व की नंबर एक अर्थव्यवस्था भी बनकर दिखाएगा. जयशंकर ने कहा कि साल 2047 तक भारत 30 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बन जाएगा. साल 2075 तक भारत 52.5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी होगा.
भारत में लीडरशिप करने की ताकत
विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर ने कहा कि इन दिनों पूरी दुनिया का माहौल बिगड़ा हुआ है. एक तरफ रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़ा है. वहीं, दूसरी ओर इजराइल और गाजा के बीच में लड़ाई हो रही है. भारत का भी बीते चार साल से चीन के साथ सीमा पर विवाद है. आधी दुनिया महामारी के प्रभाव से अब तक उबर नहीं पाई है. उन्होंने कहा कि यूनाइटेड नेशन में शामिल 193 देश में से भारत में ही लीडरशिप नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि 10 साल में मजबूत देश की का आधार रखा जा चुका है.
चीन बॉर्डर पर खर्च हो रहा ज्यादा बजट
विदेश मंत्री ने कहा कि बीते 10 साल में चीन के बॉर्डर पर संसाधन बढ़ाने के लिए भारत सरकार तीन गुना ज्यादा धन खर्च किया है. साल 2013-14 से पहले यह यहां तीन हजार करोड़ रुपए खर्च किया जाता था, जबकि अब यहां 15 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का खर्च किया जा रहा है.
विदेश मंत्री ने कहा कि अब 26/11 जैसी बड़ी घटनाओं पर भारत चुप नहीं रहता, बल्कि आतंकी हमला होने पर उरी और बालाकोट जैसे जवाब देता है. उन्होंने कहा कि भारत मजबूती के साथ विश्व का नेतृत्व करे, इसके लिए स्थाई सरकार होना बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें: Himachal News: प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, बोलीं, 'खरबपति मित्रों को खुश करने के लिए...'