Himachal Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में 24 जून को मानसून ने दस्तक दे दी है. मॉनसून की एंट्री भारी तबाही के साथ हुई. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (IMD Shimla) की मानें, तो 30 जून तक प्रदेश भर में बारिश की संभावना है. प्रदेश के सभी 12 जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी है. अब तक सबसे कम बारिश जिला लाहौल स्पीति में दर्ज की गई है.


चार जुलाई से फिर खराब होगा मौसम


मौसम विज्ञान केंद्र ने सिरमौर, शिमला, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा और सोलन में बारिश की संभावना जाहिर की है, जबकि एक जुलाई से तीन जुलाई तक प्रदेश में कम बारिश की संभावना है. इस बीच प्रदेश में बारिश कब होगी, लेकिन इसकी फ्रीक्वेंसी कम रहने की संभावना है. इसके अलावा चार जुलाई को पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance in Himachal) एक बार फिर सक्रिय होगा और प्रदेश भर में ज्यादा बारिश होगी. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ सुरेंद्र पॉल ने बताया कि आने वाले वक्त में मॉनसून के दौरान सामान्य बारिश रहने की ही संभावना है.



हिमाचल में कब साफ रहेगा मौसम?


मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल (Dr. Surinder Paul) ने बताया कि अब तक जून महीने में 29 फीसदी तक ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. जून महीने में भी सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है. सबसे ज्यादा बारिश सोलन और मंडी जिला में दर्ज की गई. जिला मंडी में करीब सामान्य से करीब 100 फीसदी ज्यादा (Rainfall in Mandi) बारिश हुई है. डॉ. सुरेंद्र पॉल ने बताया कि मई महीने में भी बीते 19 सालों में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई थी. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के साथ स्थानीय प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की भी अपील की है.


तापमान में 2.5 डिग्री तक की गिरावट


मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के पास मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में धौलाकुआं में 69 मिलीमीटर, पांवटा साहिब में 52.2 मिलीमीटर और डलहौजी में 33.0 मिलीमीटर बारिश हुई है. इसके अलावा प्रदेश भर के अलग-अलग इलाकों में तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश भर में तापमान में 0.2 डिग्री से लेकर 2.5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है.