Himachal Samosa News: हिमाचल प्रदेश में सीआईडी की एक अनोखी जांच चर्चा में है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कार्यक्रम के लिए शिमला में एक निजी होटल से मंगवाए गए स्नैक्स सीआईडी ने खुद को ही परोस डाले. 21 अक्टूबर को मुख्यमंत्री यहां एक कार्यक्रम के लिए पहुंचे थे. मुख्यमंत्री के लिए एक बड़े निजी होटल से समोसे और केक मांगे गए थे, लेकिन यह स्नेक्स उन्हें परोसने की बजाय अपने अधिकारियों को परोस दिए गए.
यहां तक तो सब ठीक था, लेकिन अनोखी बात यह है कि सीआईडी ने इसकी जांच भी की इस मामले में कई पुलिस अधिकारियों के जहां बयान दर्ज किए गए और इस जांच को डीएसपी ने गुप्तचर विभाग के पुलिस महानिरीक्षक को यह रिपोर्ट भेजी. अब यह रिपोर्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग समोसे पर की गई इस जांच की खूब मजे उठा रहे हैं. विपक्ष भी सरकार पर हमलावर है.
CID के मुखिया को सौंपी रिपोर्ट
जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि मुख्यमंत्री को परोसने के लिए गुप्तचर विभाग ने शहर के एक बड़े निजी होटल से व्यंजन मंगवाए, लेकिन कार्यक्रम के दौरान यह मुख्यमंत्री को नहीं दिए गए. बाद में गुप्तचर विभाग के महानिदेशक ने विभाग के डीएसपी की अध्यक्षता में एक जांच बिठवाई. जांच में पता चला कि यह खाने-पीने की वस्तुएं विभाग के अधिकारियों को परोस दी गईं.
गुप्तचर विभाग के महानिरीक्षक को इस बारे में जांच सौंप दी गई है. वहीं, समोसे को लेकर सीआईडी की जांच को लेकर के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से सवाल किया गया, तो उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया.
बिना बताए रख दिए समोसे के बॉक्स
राज्य गुप्तचर विभाग के डीएसपी की ओर से की गई इस जांच में कई पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के बयान दर्ज किए गए हैं. जांच के आदेश पुलिस महानिरीक्षक गुप्तचर विभाग की ओर से जारी किए गए थे. जांच के आदेशों के बाद डीएसपी ने गवाहों के बयान को कलमबद्ध किया, जो तीन बॉक्स एक निजी होटल ले जाए गए थे, उसमें मौजूद खाने की चीज मुख्यमंत्री के लिए थी.
इसकी जानकारी सिर्फ एसआई को थी, जिसने इन तीनों बॉक्स के बारे में मुख्यमंत्री के आने के बाद महिला इंस्पेक्टर की ओर से इसके पास भेजे जाने पर इसकी मौजूदगी में यह बॉक्स खोले गए और इसमें रखे सामान को बांटा गया. महिला इंस्पेक्टर की ओर से तीनों बॉक्स के बारे में किसी भी उच्च अधिकारी को बगैर पूछे यह सामान MT सेक्शन में सौंपा गया है.
बीजेपी का सरकार पर निशाना
वहीं, भारतीय जनता पार्टी के विधायक रणधीर शर्मा ने समोसे को लेकर हुई जांच पर सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी विधायक रणजीत शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता परेशान है और मुख्यमंत्री और राज्य सरकार को समोसे की चिंता है. रणधीर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के लिए ले गए समोसे से जुड़ी घटना ने विवाद को जन्म दे दिया है.
उन्होंने कहा कि समोसे गलती से मुख्यमंत्री की बजाय सुरक्षा कर्मचारियों के पास पहुंच गए, जिसकी सीआईडी ने जांच करवाई. जांच में इस गलती को सरकार विरोधी कृत्य करार दिया गया. सरकार विरोधी कृत्य अपने आप में एक बड़ा शब्द है. रणधीर शर्मा ने कहा कि समोसे को लेकर की गई इस जांच के बाद राज्य सरकार एक बार फिर जनता के बीच हंसी का पात्र बन गई है.
यह भी पढ़ें:'सुक्खू सरकार से लिखित आश्वासन मिलने तक धरना जारी', वोकेशनल टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन की दो टूक