Himachal School Holidays: हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में 38 दिनों तक बरसात की छुट्टियां, शेड्यूल जारी
Himachal School Holidays List: इस बार गर्मियों की छुट्टियां कुल 52 दिनों की होंगी. हिमाचल प्रदेश शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में शेड्यूल भी जारी कर दिया है. बरसात के लिए 38 दिन छुट्टी रखी गई हैं.
Summer Holidays List: हिमाचल प्रदेश शिक्षा निदेशालय ने छुट्टियों का शेड्यूल जारी कर दिया है. हिमाचल प्रदेश के ग्रीष्मकालीन स्कूलों (Summer Closing Schools) में 31 मार्च को घोषित होने वाले परिणाम के बाद 1 अप्रैल से 4 अप्रैल की छुट्टियां पूरी हुई हैं. हिमाचल प्रदेश शिक्षा निदेशालय ने ग्रीष्मकालीन स्कूलों के लिए 22 जून से 29 जुलाई तक 38 दिनों के लिए बरसात की छुट्टियां घोषित की है. इसके अलावा बच्चों को दिवाली से पहले दो दिन की छुट्टियां मिलेंगी. दिवाली के वक्त कुल चार दिन की छुट्टियां मिलेंगी. इसके अलावा ग्रीष्मकालीन स्कूलों में सर्दियों के मौसम में लोहड़ी के त्यौहार के दो से तीन दिन पहले छह दिन की छुट्टियां रहेंगी. इस तरह ग्रीष्मकालीन स्कूलों में कुल 52 दिनों की छुट्टियां होंगी.
जिला कुल्लू और जिला लाहौल स्पीति में छुट्टियां
जिला कुल्लू में बरसात की छुट्टियां 23 जुलाई से 14 अगस्त तक होगी. अंतर्राष्ट्रीय दशहरे महोत्सव के अंतरराष्ट्रीय दशहरा महोत्सव के दौरान जिला कुल्लू में 10 दिन का अवकाश रहेगा. इसके अलावा दिवाली से पहले जिला कुल्लू में दो छुट्टियां रहेंगी. यह छुट्टी दिवाली के एक दिन पहले और दिवाली के एक दिन बाद मिलेगी. इसके अलावा सर्दियों के मौसम में जिला कुल्लू में 26 दिसंबर से 11 जनवरी तक का 17 दिन का अवकाश रहेगा. जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में गर्मियों की छुट्टियां 17 जुलाई से 27 अगस्त तक होंगी. जिला लाहौल स्पीति में भी दशहरे के लिए कुल 10 दिनों की छुट्टियां रखी गई हैं.
यह होगा शीतकालीन स्कूलों का शेड्यूल
हिमाचल प्रदेश के शीतकालीन स्कूलों (Winter Closing Schools) में किन्नौर, पांगी और भरमौर के जनजातीय इलाके में सर्दियों की छुट्टियां 1 जनवरी से 15 फरवरी तक होंगी. यह छुट्टियां 46 दिन के लिए रखी गई हैं. इसके अलावा 22 जुलाई से 27 जुलाई तक बरसात की छुट्टियां होंगी. शीतकालीन स्कूलों में बरसात की छुट्टियां 22 जुलाई से 27 जुलाई तक होंगी. दिवाली के मौके पर स्कूली छात्रों को कुल 4 दिन की छुट्टी मिलेगी. इसके अलावा सर्दियों के मौसम में स्कूल 1 जनवरी से 11 फरवरी तक बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें:- 3 दिनों तक हुई बर्फबारी-बारिश के बाद हिमाचल में मौसम साफ, सात सड़कें अभी भी बंद