Himachal School Summer Vacation 2024: हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में इस साल छुट्टियों के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं होगा. पुराने शेड्यूल के मुताबिक ही समर और विंटर क्लोजिंग स्कूलों में मानसून ब्रेक होने वाला है. शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस बार छुट्टियों का शेड्यूल नहीं बदला गया है. हिमाचल प्रदेश के समर क्लोजिंग स्कूल में 22 जून से 29 जुलाई तक मानसून ब्रेक होगा. इसके अलावा जिला कुल्लू में 23 जुलाई से 14 अगस्त तक मानसून ब्रेक रहेगा. विंटर क्लोजिंग स्कूलों में 22 जुलाई से 29 जुलाई तक मानसून की छुट्टियां होंगी.


हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया है कि स्कूल की छुट्टियों में कोई बदलाव नहीं होगा. पुराने शेड्यूल के मुताबिक की मानसून और अन्य वेकेशन होंगे. इस बार भी समर क्लोजिंग स्कूल मानसून ब्रेक 22 जून से ही होगा. यह छुट्टियां 29 जुलाई तक लागू रहेंगी. हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जिलों के दूसरे विंटर स्कूलों में मानसून ब्रेक 22 जुलाई से 27 जुलाई तक होगा. बता दें कि इस साल छुट्टियों में बदलाव को लेकर शिक्षा विभाग ने एक प्रस्ताव भेजा था, जिसे मंजूरी नहीं मिल पाई है.


स्कूल के बच्चों के साथ शिक्षकों में भी थी असमंजस


हिमाचल प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में आने वाले सरकारी स्कूलों में भी छुट्टियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. छुट्टियों को लेकर छात्र और शिक्षक लंबे वक्त से असमंजस में थे. इसी असमंजस को स्पष्ट करने के लिए शिक्षा विभाग ने शेड्यूल को लेकर जानकारी साझा की है. सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर चर्चा जोरों पर थी. इसका जवाब अभिभावकों और स्कूल के बच्चों को मिल गया है. हिमाचल प्रदेश के समर क्लोजिंग स्कूल में 22 जून से 29 जुलाई तक मानसून ब्रेक होगा.


बता दें कि देश के दूसरे हिस्सों की तरह इस बार हिमाचल प्रदेश में भी रिकॉर्डतोड़ गर्मी पड़ रही है, जिससे यहां के लोगों को काफी परेशानी भी हो रही है.