शिमला के संजौली कॉलेज में SFI कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पुलिस के बीच धक्का-मुक्की, जानें वजह
Shimla News: शिमला के संजौली कॉलेज में SFI कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की धक्कामुक्की हुई. यहां SFI कार्यकर्ताओं ने अपने साथियों का निष्कासन रद्द करने की मांग की है.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली कॉलेज में SFI कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की धक्का-मुक्की हो गई. यहां SFI छात्र संगठन के कार्यकर्ता अपने कुछ साथियों का निष्कासन रद्द करने की मांग के लिए प्रदर्शन कर रहे थे. जैसे ही SFI कार्यकर्ताओं ने गेट के अंदर जाने की कोशिश की, तो पुलिस ने उन्हें यहां रोक लिया.
इसी दौरान एसएफआई कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ हल्की झड़प हो गई. SFI कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर उनके साथियों का निष्कासन रद्द नहीं किया जाता है, तो वह प्रदर्शन को आगे बढ़ाएंगे.
कॉलेज प्रशासन को अल्टीमेटम
छात्र संगठन एसएफआई के राज्य सचिव विनीत ने कहा कि एसएफआई की ओर से कॉलेज प्रशासन को अल्टीमेटम दे दिया गया है. छात्र संगठन इस संबंध में कॉलेज प्रशासन के साथ बात करना चाहता है. अगर कॉलेज प्रशासन में बात करने के लिए नहीं बुलाता है, तो वह जबरन अंदर घुस जाएंगे. उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन को अपना अड़ियल रवैया छोड़ देना चाहिए. अन्यथा आने वाले वक्त में बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
वापस नहीं होगा निष्कासन- भारती भागड़ा
वहीं संजौली कॉलेज की प्रिंसिपल भारती भागड़ा ने कहा कि कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को शो कॉज नोटिस जारी किए. बार-बार नोटिस जारी करने के बावजूद कई छात्र बाज नहीं आ रहे. लगातार शिक्षकों के साथ बदतमीजी की जाती है और उन्हें धमकी भी दी जाती है. उन्होंने कहा कि संजौली कॉलेज के स्टाफ और वूमेन सेल की सिफारिश पर छह छात्रों को निष्कासित किया गया है. उन्होंने कहा कि इन छात्रों का निष्कासन वापस नहीं लिया जाएगा, क्योंकि बार-बार नोटिस देने के बावजूद यह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे.
इसे भी पढें: BJP सांसद कंगना रनौत बोलीं- तीन किसान कानून वापस आने चाहिए, कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा